बरेली।
अदालत से दो बार ग़ैर ज़मानती वारंट जारी होने के बाद भी पुलिस अब तक साल 2010 में हुए बरेली दंगे के लिए कोर्ट से मास्टरमाइंड ठहराए गए मौलाना तौकीर रज़ा को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। गिरफ्तारी न होने पर कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाते हुए सीधा एसएसपी को जिम्मेदारी सौंप दी है। मौलाना को 19 मार्च को एडीजे फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश करना है। लेकिन सिर्फ तीन दिन बचने के बावजूद अब तक मौलाना का पता नहीं चल सका है। ऐसे में मौलाना की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है।
आपको बताते चले कि बरेली की एडीजे फास्ट ट्रैक कोर्ट से 13 मार्च को आईएमसी (इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल) प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा के खिलाफ दोबारा से गैर जमानती वारंट जारी किया गया। इस बार वारंट एसएसपी को संबोधित करके जारी किया गया है, मतलब यह कि 19 मार्च 2024 को मौलाना को गिरफ्तार कर पेश कराने की जिम्मेदारी सीधे तौर पर एसएसपी को दी गई है। वारंट में मारपीट, हमला, बलवा, सेवन क्रिमनल लॉ एक्ट और साजिश रचने जैसी वह सभी धाराएं लगाई गई हैं, जो मुकदमे के बाकी आरोपियों पर चार्जशीट में लगी है।
मौलाना तौकीर रजा को 19 मार्च को गिरफ्तार कर एडीजे फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश कराने के लिए एसएसपी बरेली ने दो सीओ व करीब 20 पुलिसकर्मियों की दो टीमो को लगा दिया है। दिन रात मौलाना की तलाश की जा रही है। मौलाना की लोकेशन कभी दिल्ली में मिल रही है तो कभी हैदराबाद में। एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि मौलाना के सभी फोन नंबर बंद हैं। परिचितों व परिजनों के नंबर सर्विलांस पर लगाकर उनकी तलाश की जा रही है। एक टीम दिल्ली में मौलाना की तलाश कर रही है। हैदराबाद में मौलाना के होने का इनपुट मिलने पर दूसरी टीम को वहां के लिए रवाना किया गया है।
रिपोर्ट – आमिर ख़ान
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
705