Search
Close this search box.

बाराबंकी : रामनगर तहसील बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में शिव प्रकाश अवस्थी के सिर सजा अध्यक्ष पद का ताज, महामंत्री पद पर निर्वाचित हुए सुरेश कुमार त्रिपाठी

 

रामनगर-बाराबंकी।
रामनगर तहसील बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी शिव प्रकाश अवस्थी के सिर जीत का सेहरा बंधा है। महामंत्री पद पर सुरेश कुमार त्रिपाठी तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में बृजेश कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को परास्त कर विजयी पताका फहराने में कामयाबी हासिल करी है। शेष पदों पर एकल नामांकन होने के चलते प्रत्याशियों को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया।बताते चले कि आज शनिवार दिनांक 24 फरवरी 2024 को सम्पन्न हुए तहसील बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में 127 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल पड़े मतों में 124 वैध तथा तीन मत अवैध पाए गए। एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष राकेश कांत मिश्रा ने दोपहर बाद परिणाम की घोषणा की। जिसमें अध्यक्ष पद पर शिव प्रकाश अवस्थी 85 वोट पाकर विजयी घोषित हुए। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी परमहंस मिश्रा को 45 मतों से करारी मात दी। वही महामंत्री पद के लिए हुए कड़े मुकाबले में अधिवक्ता सुरेश कुमार त्रिपाठी ने 65 वोट पाकर अपने प्रतिद्वंदी सुरेश चंद्र मिश्रा को पांच मतों से परास्त किया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अधिवक्ता बृजेश कुमार ने 93 मत हासिल कर अपने प्रतिद्वंदी अरविंद कुमार निगम को 60 वोटो के बड़े अंतर से शिकस्त दी। शेष पदों पर एकल नामांकन होने के चलते चेतन नारायण को उपाध्यक्ष प्रथम पद, आनंद प्रताप सिंह को उपाध्यक्ष द्वितीय, निरंकार त्रिवेदी को उपाध्यक्ष तृतीय, धर्मेंद्र कुमार शुक्ला को संयुक्त मंत्री प्रथम, बी डी खान को संयुक्त मंत्री द्वितीय, गुरुदेव मिश्रा को संयुक्त मंत्री तृतीय, प्रदीप कुमार शुक्ला को कोषाध्यक्ष व सदस्य पद हेतु महेश कुमार सिंह, देवकली प्रसाद, संतोष सिंह, बृजेश पांडेय, संजीव सिंह, नईम अंसारी, अनिल कुमार गुप्ता, दुर्गा प्रसाद यादव, उमाशंकर, मोहम्मद कासिम, विनोद कुमार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। सभी विजयी पदाधिकारियों का अधिवक्ता बंधुओं ने माला पहनाकर बधाई दी।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18686
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!