रामनगर-बाराबंकी।
मुख्य विकास अधिकारी अ.सुदन ने आज मंगलवार को कस्बा रामनगर के तीन सरकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर पठन पाठन की वास्तविकता परखी। इस दौरान सीडीओ ने विद्यालयों की खस्ताहाल हालत पर चिंता जताते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी को मरम्मत कराने के निर्देश दिए। तत्पश्चात ग्राम पंचायत किन्हौली के अमृत सरोवर का अवलोकन कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।मुख्य विकास अधिकारी अ.सुदन ने रामनगर कस्बे में स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय धमेडी 3 एवं प्राथमिक विद्यालय रामनगर एक का निरीक्षण किया। तीनों विद्यालयों के छात्र-छात्राओं से सीडीओ ने किताबे पढ़वाने व सवाल जवाब पूछने के साथ ही ब्लैक बोर्ड पर सवाल हल भी करवायें। सीडीओ ने रसोई घर का निरीक्षण कर एमडीएम के तहत दोपहर बच्चों को मिलने वाले खाने के बारे में भी जानकारी करी। विद्यालयों में बच्चों के बीच वह पूरी तरह अध्यापक की भूमिका में नजर आए। छात्रा दिव्या, शुची, महक, कोमल व छात्र पवन से ब्लैक बोर्ड पर सवाल हल करवाया। सही जवाब देने वाले छात्रों की पीठ थपथपाई और तालियां बजा कर उनका उत्साहवर्धन भी किया।प्राथमिक विद्यालय धमेड़ी एक में दो अतिरिक्त कक्षों में छात्र-छात्राओं को बैठा कर पढ़ाया जा रहा था। पता चला विद्यालय का जो भवन है वह बहुत पुराना है और छत जर्जर हो गई । मुख्य विकास अधिकारी ने उसका निरीक्षण किया और खंड शिक्षा अधिकारी को उसकी मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिए। खंड शिक्षा अधिकारी संजय राय ने पैसा नही होने की बात कही तो सीडीओ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात कर काम शुरू कराये जाने के निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय रामनगर एक में खिड़की के टूटे पल्ले बदलवाने के निर्देश दिए। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय राय, आरपी देवेंद्र सिंह प्रधानाध्यापक जाहिदा अंजुम, शिक्षामित्र अन्नपूर्णा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।उसके बाद मुख्य विकास अधिकारी ने रामनगर ब्लाक की ग्राम पंचायत किन्हौली में बनवाए गए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मुरलीधर ओझा अमृत सरोवर का स्थलीय निरीक्षण किया। पत्रावली देखी। मनरेगा के रेशियों के बारे में जानकारी ली। तालाब में मछलियों के बारे में पूछा, प्रकाश की व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने मनरेगा में बकाया भुगतान करवाये जाने की मांग की। इस मौके पर संयुक्त खंड विकास अधिकारी नंद कुमार पांडेय, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा दीप्ति चंद्र, ए डी ओ आईएसबी जयराम वाल्मीकि, सचिव अभय शुक्ला, ऋषभ पांडेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
1,143