‘सड़े आम’ बोलकर दिनदहाड़े सड़क किनारे फेंकी बोरी, लोगो ने चेक किया तो निकली युवती की लाश; बाइक छोड़ फरार हुए दोनो युवक… Video

 


लुधियाना, पंजाब।
पंजाब के लुधियाना में एक बेहद हैरान करने वाली और दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां फिरोजपुर रोड पर दिनदहाड़े बाइक सवार दो युवकों ने एक युवती के शव को बोरी में भरकर सड़क किनारे फेंक दिया। युवकों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने आसपास मौजूद लोगों से बोरी में ‘सड़े हुए आम’ होने का बहाना बनाया।
रेहड़ी वाले ने बनाया वीडियो, मची सनसनी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुरुवार को फिरोजपुर रोड पर बाइक सवार दो युवक एक बोरी लेकर आए और उसे सड़क किनारे फेंकने लगे। जब लोगों ने उनसे पूछा कि बोरी में क्या है, तो उन्होंने बेखौफ होकर कहा कि इसमें सड़े हुए आम हैं और वे उन्हें फेंकने आए हैं। इसी दौरान, पास मौजूद एक रेहड़ी वाले ने उनका वीडियो बना लिया।

हालांकि, बोरी से आ रही तेज बदबू ने लोगों में संदेह पैदा कर दिया। जब कुछ लोगों ने हिम्मत कर बोरी को खोलकर देखा, तो उनके होश उड़ गए – बोरी में आम की जगह एक युवती की लाश थी। यह देखकर रेहड़ी वाले ने तुरंत शोर मचाया, जिसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।
हाथापाई कर भागे आरोपी, बाइक मौके पर छोड़ी
जब लोगों ने बाइक सवार उन दोनों युवकों को रोकने की कोशिश की, तो वे उनसे हाथापाई करने लगे। हालांकि, भीड़ बढ़ती देख दोनों युवक अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर वहां से फरार हो गए।
घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक युवती की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
न्यूज़ डेस्क बाराबंकी एक्सप्रेस 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

और पढ़ें

error: Content is protected !!