
लुधियाना, पंजाब।
पंजाब के लुधियाना में एक बेहद हैरान करने वाली और दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां फिरोजपुर रोड पर दिनदहाड़े बाइक सवार दो युवकों ने एक युवती के शव को बोरी में भरकर सड़क किनारे फेंक दिया। युवकों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने आसपास मौजूद लोगों से बोरी में ‘सड़े हुए आम’ होने का बहाना बनाया।
रेहड़ी वाले ने बनाया वीडियो, मची सनसनी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुरुवार को फिरोजपुर रोड पर बाइक सवार दो युवक एक बोरी लेकर आए और उसे सड़क किनारे फेंकने लगे। जब लोगों ने उनसे पूछा कि बोरी में क्या है, तो उन्होंने बेखौफ होकर कहा कि इसमें सड़े हुए आम हैं और वे उन्हें फेंकने आए हैं। इसी दौरान, पास मौजूद एक रेहड़ी वाले ने उनका वीडियो बना लिया।
हालांकि, बोरी से आ रही तेज बदबू ने लोगों में संदेह पैदा कर दिया। जब कुछ लोगों ने हिम्मत कर बोरी को खोलकर देखा, तो उनके होश उड़ गए – बोरी में आम की जगह एक युवती की लाश थी। यह देखकर रेहड़ी वाले ने तुरंत शोर मचाया, जिसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।
हाथापाई कर भागे आरोपी, बाइक मौके पर छोड़ी
जब लोगों ने बाइक सवार उन दोनों युवकों को रोकने की कोशिश की, तो वे उनसे हाथापाई करने लगे। हालांकि, भीड़ बढ़ती देख दोनों युवक अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर वहां से फरार हो गए।
घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक युवती की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
न्यूज़ डेस्क बाराबंकी एक्सप्रेस
यह भी पढ़ें..
- Barabanki: ₹65 करोड़ से अधिक की GST चोरी का पर्दाफाश, दो फर्जी फर्मों पर FIR दर्ज; फर्जी बिलिंग में शामिल लोगों में मचा हड़कंप
- Barabanki: बिना काम कराए ही लाखों की रकम डकार गए प्रधान जी, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत
- Lucknow: फर्जी NSG कमांडो गिरफ्तार, इटली मेड ऑटोमेटिक पिस्टल, वायरलेस हैंडसेट समेत जाली दस्तावेज बरामद; पुलिस पर भी रौब गालिब करने का किया प्रयास
- UP News: अपर उपजिलाधिकारी के अर्दली का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने से मचा भूचाल, DM ने निलंबित कर जांच के दिए आदेश… Video
- शादी से चंद घंटे पहले ‘दूल्हे’ की मौत: कालेज की दीवार तोड़ पलटी तेज़ रफ़्तार बोलेरो कार, दूल्हा समेत 5 की मौत, 5 गंभीर घायल
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,414
















