शादी से चंद घंटे पहले ‘दूल्हे’ की मौत: कालेज की दीवार तोड़ पलटी तेज़ रफ़्तार बोलेरो कार, दूल्हा समेत 5 की मौत, 5 गंभीर घायल

 


संभल, यूपी।
उत्तर प्रदेश के संभल में शुक्रवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। बदायूं जा रही एक बोलेरो कार गुन्नौर तहसील के जुनावई थाना क्षेत्र में जनता इंटर कॉलेज की दीवार से तेज रफ्तार में जा टकराई। इस दर्दनाक हादसे में दूल्हा, एक महिला और तीन बच्चों सहित कुल 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के वक्त बोलेरो में कुल 14 लोग सवार थे।
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई खुद भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। एसपी विश्नोई ने बताया कि यह हादसा शाम करीब 7:30 बजे हुआ। उन्होंने पुष्टि की कि इस दर्दनाक सड़क हादसे में दूल्हा सहित पांच लोगों की मौत हो गई है और पांच गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
हादसा इतना भीषण था कि कार को जेसीबी से काटना पड़ा : प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोलेरो की रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक का स्टीयरिंग पर से नियंत्रण हट गया और कार सीधे स्कूल की दीवार से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक धमाके जैसी आवाज आई। हादसे के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग अंदर ही फंस गए, दर्द से कराह रहे थे। पुलिस को घायलों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी की मदद से कार को काटना पड़ा।
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि गाड़ी में सवार सभी लोग ग्राम हरगोविंदपुर (थाना जुनावई) के निवासी थे, जो बिल्सी (बदायूं) बारात लेकर जा रहे थे। दुर्घटना में जान गंवाने वाले पांच लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मृतकों और घायलों का विवरण
मृतकों में दूल्हा सूरज (24 वर्ष) पुत्र सुखराम, उसकी भाभी आशा (26 वर्ष), भतीजी ऐश्वर्या (2 वर्ष), विष्णु (6 वर्ष) पुत्र मनोज और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए पांच लोगों को तत्काल अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। स्थानीय प्रशासन से संपर्क कर उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था कराई जा रही है।
तेज रफ्तार और लापरवाही बनी हादसे की वजह
प्रारंभिक जांच में एसपी ने बताया कि यह भीषण हादसा ड्राइवर की तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुआ प्रतीत हो रहा है। पुलिस पूरे मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद 

यह भी पढ़ें : UP News: AI से कॉलेज छात्रा की अश्लील तस्वीरें बनाकर गैंगरेप, ब्लैकमेल कर वसूले 2 लाख; एक दरिंदा गिरफ्तार, 5 फरार!

यह भी पढ़ें : UP News: पहले ट्रेन में की छेड़छाड़, फिर थाने ले जाकर दरोगा ने लूट ली ‘इज़्ज़त’, कोर्ट में पीड़िता के बयान से मचा हड़कंप, उच्चस्तरीय जांच के आदेश

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!