गोंडा, उत्तर प्रदेश।
गोंडा जिले में अपर उपजिलाधिकारी के कार्यालय में तैनात 60 वर्षीय अर्दली हरिवंश शुक्ला का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अर्दली को एक युवती के साथ आपत्तिजनक हरकतें करते हुए देखा जा सकता है, जिसके बाद जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया है।
क्या है पूरा मामला?
वायरल वीडियो में हरिवंश शुक्ला अपने सरकारी क्वार्टर में अर्धनग्न अवस्था में एक युवती का हाथ पकड़े हुए और उसके साथ गलत हरकतें करते हुए दिख रहा है। यह घटना चेतना पार्क ऑफिसर्स कॉलोनी की है और लगभग एक सप्ताह पुरानी बताई जा रही है। शनिवार को युवती और अर्दली के दो वीडियो सामने आने के बाद जिलाधिकारी ने इसका संज्ञान लिया।
परशुपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि करीब एक महीने पहले वह नौकरी की अर्जी लेकर कलेक्ट्रेट गई थी, जहां उसकी मुलाकात हरिवंश शुक्ला से हुई। शुक्ला ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा दिया, उसका मोबाइल नंबर लिया और उससे नियमित रूप से बात करने लगा। पीड़िता का आरोप है कि करीब एक सप्ताह पहले हरिवंश ने उसे चेतना पार्क में बुलाया और नौकरी दिलाने की बात कहकर अपने सरकारी क्वार्टर में ले गया।
क्वार्टर में घुसते ही अर्दली ने अंदर से कुंडी लगा दी, अपने कपड़े उतार दिए और युवती के साथ अश्लील हरकतें करने लगा। विरोध करने पर उसने चाकू दिखाया और जबरन कपड़े उतारने की कोशिश की। युवती ने चतुराई से अगली बार आने का झांसा देकर किसी तरह अपनी इज़्जत बचाई। इस घटना के बाद वह काफी घबरा गई थी, लेकिन हिम्मत जुटाकर दो दिन बाद उसने जिलाधिकारी को ऑनलाइन शिकायत भेजी।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा की त्वरित कार्रवाई
मामला संज्ञान में आते ही जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने त्वरित कार्रवाई की। उन्होंने आरोपी अर्दली हरिवंश शुक्ला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और उसकी सेवा संबंधी फाइल भी सील कर दी। जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार को सौंप दी है।
पीड़िता को जान से मारने की धमकी
पीड़िता ने बताया कि घटना के दो दिन बाद जब उसने जिलाधिकारी को शिकायत भेजी, तो हरिवंश शुक्ला पिछले 4-5 दिनों से उसे और उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने आरोपी को जेल भेजने की मांग की है।
और भी लड़कियों को जाल में फंसाने का आरोप
हरदोई निवासी अर्दली हरिवंश शुक्ला अपर उपजिलाधिकारी प्रथम कार्यालय में तैनात था और पांच महीने बाद रिटायर होने वाला था। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि इससे पहले भी हरिवंश शुक्ला कई लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर अपने जाल में फंसा चुका है।
स्टांप पेपर पर आरोपों से पलटने का दबाव?
इस मामले में एक 10 रुपये का स्टांप पेपर भी सामने आया है, जिसमें वीडियो में दिख रही लड़की ने आरोपों को निराधार बताते हुए कोई कार्रवाई न चाहने की बात कही है। इस स्टांप पेपर पर लड़की और अर्दली हरिवंश शुक्ला दोनों के हस्ताक्षर हैं और बताया जा रहा है कि इसे हरिवंश शुक्ला ने ही खरीदा था। हालांकि, “बाराबंकी एक्सप्रेस” इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
यह भी पढ़ें : UP News: मदरसे में पढ़ने आई छात्रा के साथ 3 साल तक रेप, प्रेगनेंट होने पर कराया गर्भपात, आरोपी मौलाना गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : अमीर शख्स का खतरनाक ‘मज़ाक’, मज़े के लिए गरीब मजदूरों पर छोड़ दिया शेर; मची अफरातफरी… Video

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
2,806