आगरा में ठाकुरों ने दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारकर पीटा, बारातियों पर भी लाठी-डंडों और तलवार से बोला हमला, कई घायल, 20 के खिलाफ़ केस दर्ज

 


आगरा-यूपी।
उत्तर प्रदेश के आगरा ज़िले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां लाठी-डंडों और तलवार से लैस क्षत्रिय समाज के लोगो ने बुधवार रात एक दलित युवक की बारात पर हमला कर दिया। आरोप है कि दलित दूल्हे का कॉलर पकड़कर घोड़ी से नीचे गिरा दिया फिर उसकी पिटाई कर दी और गले से पहनी सोने की चेन भी छीन ली।कुछ लोगों ने विरोध किया तो उनकी भी पिटाई कर दी। पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देने के बाद मौक़े पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में भी उपद्रवी बारातियों की पिटाई करते रहे। इस मारपीट में 4 लोग घायल हुए हैं। वही घटना से बारात में शामिल महिलाओं और बच्चों में दहशत फैल गई। बाराती बचने के लिए इधर-उधर भागते नज़र आए। दुल्हन की मां की शिकायत पर पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Barabanki:  केस दर्ज होने के बाद नाटकीय परिस्थितियों में वापस लौटी बहला-फुसलाकर भगायी गई 14 वर्षीय किशोरी, आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने कही यह बात

आगरा के एत्मादपुर इलाक़े के गढ़ी रामी गांव की रहने वाली दलित समाज की युवती प्रियंका की बुधवार, 16 अप्रैल को शादी थी। बारात मथुरा के वृंदावन से आई थी। छलेसर के श्रीकृष्णा मैरिज होम में शादी समारोह था। रात करीब साढ़े 9 बजे बारात चढ़ रही थी। लोग नाच रहे थे, तेज आवाज में डीजे बज रहा था। तभी दौरान ठाकुर बिरादरी के लोगो ने हमला बोल दिया। दुल्हन की मां अनीता ने थाने में दिए शिकायती पत्र में लिखा- दूल्हा घोड़ी पर बैठा था। तभी गांव के क्षत्रिय समाज के करीब 15-20 लोग डंडे, तलवार और फरसा लेकर पहुंचे। उन्होंने आते ही मारपीट शुरू कर दी। कहा कि बारात घोड़ी पर चढ़कर नहीं जाएगी। घोड़ी पर दूल्हा नहीं बैठेगा। इसके बाद दूल्हे का कॉलर पकड़कर घोड़ी से नीचे गिरा दिया। उसके साथ मारपीट की।गले से सोने की चेन भी तोड़ ली।

अन्य बारातियों ने उसे बचाने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की। हमले में कई बारातियों को चोट आई है। एक का सिर फट गया है। अचानक हुए इस हमले से बारात में अफरा तफरी मच गई। बाराती डर के इधर उधर भागने लगें। काफी बाराती बिना खाना खाए ही लौट गए। काफी देर गहमा-गहमी के बाद दूल्हा किसी तरह पैदल ही मैरिज होम पहुंचा। इसके बाद दबंगों ने बारातियों को मैरिज होम में ही बंद कर दिया। 112 पर सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की मौजूदगी में भी दबंगों का उत्पात चलता रहा।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: डीएम शशांक त्रिपाठी बने ख़तरों के खिलाड़ी, मोटर बोट में बैठकर किया घाघरा नदी में चल रहे ड्रेजिंग कार्य का निरीक्षण

यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन
ACP एत्मादपुर पीयूष कांत राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला डीजे की तेज आवाज को लेकर विवाद का लग रहा है। घायलों का मेडिकल कराया गया है। ACP ने बताया अजीत तोमर, अमन तोमर, सौरभ तोमर, प्रदीप तोमर, प्रदीप, अंकित, संजय, सचिन और अजय सहित 20 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी और इंटरनेट पर वायरल वीडियो से सबूत जुटाकर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Barabanki: ज़मीन के नाम पर 39 लाख की ठगी, पुलिस ऑफिस में तैनात रहे बड़े बाबू समेत चार के खिलाफ़ केस दर्ज

इस घटना को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने नाराजगी जताई है। उन्होंने X पर लिखा- “आगरा में दलित समाज की बारात पर जातिवादी व सामंती तत्वों द्वारा हिंसा की ताज़ा घटना सहित यूपी के विभिन्न जिलों में भी गरीबों व दलितों आदि पर हो रही जुल्म-ज्यादती की बढ़ती घटनाएं अति-चिन्तनीय, जबकि बीएसपी के शासनकाल में सरकार हमेशा अन्याय के विरुद्ध इनके साथ खड़ी हुई दिखती थी।” वही भीम आर्मी के कार्यकर्ता आरोपियों की गिरफ्तारियों की मांग कर रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: प्लॉट के नाम पर धोखाधड़ी, बिल्डर ने हड़प ली मेहनत की कमाई, पीड़ितों में आक्रोश

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

और पढ़ें

error: Content is protected !!