
कानपुर-यूपी।
यूपी के कानपुर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां होली मिलन के बहाने पांच युवकों ने दोस्त की पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों ने दोस्त को शराब पिलाकर बेसुध कर दिया। इसके बाद उसकी पत्नी को खेतों में खींचकर ले गए, और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पांचों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह शर्मनाक घटना कानपुर ज़िले के महाराजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। जहां गांव में ही रहने वाले दोस्त के यहां होली मिलन व रंग खेलने के बहाने से गए राहुल निषाद उर्फ बाजीगर, सुनील, भोला, अरुण निषाद और गोविंद कुशवाहा ने दोस्त और उसके मकान मालिक के बेटे को जमकर शराब पिलाई। जिसकी वजह से दोनों नशे में होकर बेसुध हो गए। इसके बाद अंधेरा होते ही पांचों युवक दोस्त की पत्नी को खींचकर गेंहू के खेत में ले गए। पीड़िता का आरोप है कि युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी महिला को बेसुध हालत में छोड़कर भाग गए।
आरोपियों के भागने के बाद महिला किसी तरह अपने घर पहुंची और पति के होश में आने के बाद उसे आप बीती बताई। इसके बाद पति के साथ थाने पहुंची पीड़ित महिला ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। महाराजपुर थाने के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म के पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। इसके साथ ही उसके बयान भी दर्ज किए गए हैं। मजिस्ट्रेट के सामने भी महिला के बयान दर्ज कराए जाएंगे। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,208
















