अयोध्या-यूपी।
अयोध्या शहर में रामपथ पर खड़ी सिटी क्षेत्र के लेखपाल की कार का शीशा तोड़कर उसमें रखा नगदी व ज़रूरी कागज़ात से भरा बैग बदमाशों ने पार कर दिया। यह वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी। जिसके आधार पर कैंट थाना पुलिस और एसओजी आरोपियों की पहचान तथा उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।
शनिवार की रात शहर के नियावां चौराहे से चंद कदम दूर अयोध्या मार्ग पर खड़ी सदर तहसील के लेखपाल की सेडान कार का शीशा तोड़ किसी ने पीछे की सीट पर रखा पिठ्ठू बैग पार कर दिया। रात लगभग पौने नौ बजे जब लेखपाल पुनीत सिंह रेस्टोरेंट से चाय पीकर वापस अपनी कार के पास पहुंचे तो देखा कि कार के बाएं साइड का पिछला शीशा टूटा हुआ है और पिछली सीट पर रखा बैग गायब है। मामले की जानकारी पुलिस को देकर उन्होंने पास स्थित एक प्रतिष्ठान का सीसीटीवी फुटेज खंगलवाया तो एक नकाबपोश युवक उनकी कार का शीशा तोड़ता और पिछली सीट से बैग चोरी कर पैदल जाते दिखाई दिया।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी हासिल करने के कोशिश की लेकिन कुछ खास हासिल नहीं हो सका। रविवार को कैंट थाने पहुंचे पीड़ित लेखपाल पुनीत सिंह ने अज्ञात के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका कहना है कि रात में वह अपने आवास आदर्शनगर देवकाली जाते समय नियावां के पास चाय पीने के लिए रुके थे। इसी दौरान वारदात हो गई। बैग में तहसील के कागजात, भतीजी की कॉपी-किताब तथा 5300-5400 रूपये रखे थे। पुत्री के जन्मदिन का सामान खरीदकर घर पहुंचना था।
देखे घटना का सीसीटीवी वीडियो
वहीं इससे थोड़ा पहले दूरसंचार भवन के पास इसी तरह की वारदात हुई। अपनी पत्नी के साथ क्षेत्र स्थित रेस्टोरेंट पर भोजन करने आए साकेत छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष विशाल कुमार वैश्य की कार का शीशा तोडा गया, हालांकि चोर अपने मसूबे में कामयाब नहीं हो पाए। पीड़ित छात्रनेता का कहना है कि कार के बाएं पिछले दरवाजे का शीशा टूटा मिला है, लेकिन चोर कुछ ले नहीं जा पाए। कैंट थाने के प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि सदर लेखपाल की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को कुछ सुराग मिला है, आरोपियों की पहचान का प्रयास जारी है। सहयोग के लिए अन्य टीम भी लगाई गई है।
रिपोर्ट – दिनेश जायसवाल
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,329
















