UP NEWS: मेडिकल कैम्प में मेदांता, सनराइज और रिलीफ हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने मरीज़ो का किया मुफ्त उपचार

 

लखनऊ-यूपी।
यूफोरियल यूथ सोसाइटी लखनऊ शाखा द्वारा शिया पीजी कॉलेज परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने मेदांता हॉस्पिटल, सनराइज और रिलीफ हॉस्पिटल के चिकित्सकों से परामर्श प्राप्त किया। कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे पूर्व न्यायिक मजिस्ट्रेट हसन जैदी ने कैंप में भाग लेने वाले चिकित्सकों व स्टाफ को सम्मानित भी किया।

Barabanki: डीएम ने दिए सड़को पर जाम और दुर्घटनाओं का सबब बन रहे ई-रिक्शाओ पर लगाम लगाने समेत कई महत्वपूर्ण निर्देश

निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप में सनराइज और रिलीफ हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा मरीजों की बीपी, शुगर व बीएमडी की निशुल्क जांच की गई। साथ ही कैंसर के विशेषज्ञ डॉक्टर नीरज टंडन, पल्मनोलॉजिस्ट डॉ0 अहमद हुसैन काजमी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ0 अब्बास, मनोवैज्ञानिक डॉ0 अब्बास मेहंदी, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ0 करण भाटिया, फिजिशियन डॉ0 आदिल रजा, आर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ0 समर रजा एवं फिजियोथेरेपिस्ट डॉ0 फातिमा से परामर्श लेने वाले मरीजों की भीड़ लगी रही।

Barabanki: योगी सरकार की इस योजना के तहत व्हीलचेयर और ट्राई साइकिल पाकर खिल उठे दिव्यांग जनों के चेहरे

कैंप कोऑर्डिनेटर मेहंदिया रिजवी ने बताया कि यूफोरियल यूथ सोसाइटी द्वारा इस तरह के शिविरों के माध्यम से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की पहल की गई है। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं संबंधी निशुल्क परामर्श प्राप्त किया साथ ही निशुल्क जांचों का भी लाभ उठाया। यूफोरियल यूथ सोसाइटी के नामिक मौर्य, साहिल गौतम एवं अन्य वॉलिंटियर्स भी इस कैंप में उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – अली चांद

यह भी पढ़े :  Barabanki: हिंदू पुलिसकर्मी ने पेश की क़ौमी एकता और मानवता की मिसाल, अपना ख़ून देकर बचाई मौत से जंग लड़ रहे मुस्लिम मरीज़ की जान

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!