Barabanki: योगी सरकार की इस योजना के तहत व्हीलचेयर और ट्राई साइकिल पाकर खिल उठे दिव्यांग जनों के चेहरे

 

फतेहपुर-बाराबंकी।
बाराबंकी जिले के फतेहपुर विकासखंड परिसर में मंगलवार को कुर्सी विधानसभा से विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा द्वारा 67 दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण प्रदान किए गए।जिन्हें पाकर दिव्यांग जनों के चेहरे खिले उठे। इस अवसर पर विधायक द्वारा दिव्यांग समर सिंह व लालू प्रसाद को बुके प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।

Barabanki: हिंदू पुलिसकर्मी ने पेश की क़ौमी एकता और मानवता की मिसाल, अपना ख़ून देकर बचाई मौत से जंग लड़ रहे मुस्लिम मरीज़ की जान

कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी फतेहपुर द्वारा विकासखंड से संबंधित योजनाओं की जानकारी दिव्यांग जनों को दी गई साथ ही जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी द्वारा विभाग से संबंधित समस्त योजनाओं की विस्तृत जानकारी दिव्यांग जनों को प्रदान की गई। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी फतेहपुर संतोष सिंह, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी एजाजुल हक खान, सियाराम वरिष्ठ सहायक, श्रीकांत वर्मा वरिष्ठ सहायक, सौरभ वर्मा, पंकज कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी

यह भी पढ़े :  Barabanki: 02 डीएम, 06 एसडीएम और 04 बीडीओ बदलने के बाद भी सरकारी चकमार्ग से नही हट सका दबंगों का कब्ज़ा, दो साल में दर्जनों प्रार्थना पत्र दे चुके हैं ग्रामीण

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार

और पढ़ें

error: Content is protected !!