बांदा-यूपी।
जनपद बांदा में मामूली सी बात को लेकर कलयुगी दामाद ने अपने ससुर व साली की जमकर पिटाई कर दी। जिसमे गंभीर चोटें लगने से ससुर की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक ससुर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मामला जनपद बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र के बरौली गांव का है। जहां के रहने वाले सिधवा (50) पुत्र रामपाल और उनके दामाद शैलेन्द्र के बीच सोमवार की रात किसी बात पर विवाद हो गया। बहस के दौरान दामाद ने गाली-गलौच शुरू कर दी। ससुर ने जब उसे रोकने की कोशिश की, तो दामाद ने ससुर पर हमला कर दिया। पिता को बचाने आयी साली पूनम की भी पिटाई कर डाली। हमले के दौरान ससुर गंभीर रूप से घायल हो गया और उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़े : Barabanki: थाने के लॉकअप से हथकड़ी समेत फरार हुआ शातिर तस्कर, दरोगा-सिपाही समेत तीन पर मुकदमा दर्ज
मृतक सिधवा की बेटी संगम ने बताया कि 06 साल पहले उसकी शादी शैलेन्द्र के साथ हुई थी। पति आये दिन मारपीट करता था जिसके चलते काफी समय से वो मायके में रह रही थी। करीब 20 दिन से पति शैलेन्द्र ससुराल में ही रह रहा था। सोमवार की शाम शराब के नशे में घर आये शैलेन्द्र से जब पिता ने विदाई को कहा तो वो गाली गलौच करने लगा। इसका विरोध करने पर उसने ससुर पर हमला कर दिया। जिससे उनकी जान चली गई।
पुलिस ने आरोपी दामाद को किया गिरफ्तार
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि पत्नी की विदाई को लेकर हुए विवाद में दामाद ने ससुर की पिटाई कर दी। जिसमे गंभीर चोट लगने से ससुर की मौत हो गयी। आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट – नवल तिवारी
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
455
















