UP News
मुरादाबाद में बुर्का पहनी महिला के साथ युवक ने की अश्लील हरकत। घटना सीसीटीवी में कैद, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज, जल्द गिरफ्तारी के निर्देश।

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश।
थाना नागफनी क्षेत्र की एक गली में बुर्का पहने घर लौट रही महिला के साथ अश्लील हरकत का मामला सामने आया है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके वायरल होते ही इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और गिरफ्तारी की कार्रवाई जारी है।
सीसीटीवी में दिखी आरोपी की हरकतें, वीडियो वायरल
घटना 3 अगस्त की बताई जा रही है। पीड़िता बाजार से सामान लेकर लौट रही थी कि तभी पीछे से एक युवक आया और जबरदस्ती उसे पकड़कर अश्लील हरकतें करने लगा। महिला ने तुरंत विरोध किया और शोर मचाया, जिससे घबराकर आरोपी मौके से फरार हो गया।
गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक महिला को अचानक पीछे से पकड़ लेता है और वह खुद को छुड़ाने के लिए संघर्ष करती रहती है। महिला जबतक पीछे घूमने के प्रयास में सफ़ल होती है तब तक आरोपी तेजी से मुड़कर फरार हो जाता है।
पुलिस का बयान: आरोपी की पहचान जारी, जल्द होगी गिरफ्तारी
नागफनी थाना पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। ट्विटर हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए पुलिस ने कहा:
“फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
एएसपी मुरादाबाद ने बताया कि यह घटना कोठी वाली गली की है। महिला जैसे ही घर लौट रही थी, आरोपी ने अचानक उस पर हमला किया। उन्होंने कहा कि,
“इस शर्मनाक हरकत को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

सोशल मीडिया पर आक्रोश, आरोपी को फांसी देने की मांग
सीसीटीवी फुटेज के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूज़र्स में गुस्सा है। बड़ी संख्या में लोग आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: महादेवा में करंट से दो युवकों की मौत का मामला, चश्मदीदों ने प्रशासन के दावों को किया ‘ख़ारिज’, CM योगी से उच्च स्तरीय जांच की मांग
-
Barabanki: मानसिक बीमार युवती से दुष्कर्म व हत्या करने वाले तीन दरिंदे गिरफ्तार, 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद मिली सफलता
-
बिना पूछे सास खोल लेती थी बहू के पार्सल, बहू ने ऑर्डर किया ऐसा सामान कि पार्सल खुलते ही छा गया सन्नाटा..सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ‘सटीक बदले’ का किस्सा
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















