UP NEWS: बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर बस पलटने से हुआ भीषण सड़क हादसा, 01 महिला की मौत, 20 से ज्यादा यात्री घायल

 

बांदा-यूपी।
यूपी के बांदा ज़िले की कोतवाली देहात अंतर्गत बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे क्रासिंग के पास हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गयी। जबकि 20 से अधिक यात्री घायल हो गए। ये हादसा तब हुआ जब बांदा से चित्रकूट की ओर जा रही एक प्राइवेट बस शनिवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे क्रासिंग के पास पलट गई। हादसे के बाद पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बस से निकालकर जिला अस्पताल व रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

यह भी पढ़े :  Barabanki: नशेड़ी सिपाही ने वर्दी को किया शर्मसार, नशे में धुत होकर घंटो सड़क किनारे लोटे लगाता रहा सिपाही…देखे वीडियो

जानकारी के मुताबिक शनिवार को लगभग 11.30 बजे प्राइवेट बस यूपी 90 बी 9954 करीब दो दर्जन यात्रियों को लेकर बांदा से बबेरू राजापुर होते हुए चित्रकूट की ओर जा रही थी। जैसे ही बस कोतवाली देहात अंतर्गत बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के पास बबेरू दोहा मार्ग पर पहुंची। तभी तेज रफ्तार होने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। यह नज़ारा देख आसपास खेतों में काम कर रहे लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और पुलिस को जानकारी दी।

यह भी पढ़े :  UP NEWS: गौशाला बनी कब्रगाह, ठंड और बीमारी से तड़प-तड़पकर दम तोड़ रहे गौवंश, नही सुध ले रहे नाकारा अधिकारी

हादसे की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज समेत भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को निकाल कर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जिन यात्रियों की हालत ज्यादा खराब थी उन्हें रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। दुर्घटना में शांति देवी (46) पत्नी गुड्डराम निवासी बनवारीपुर जनपद चित्रकूट की मौके पर मौत हो गई। ज्यादातर घायल यात्री बबेरू और चित्रकूट क्षेत्र के रहने वाले हैं।
रिपोर्ट – नवल तिवारी

यह भी पढ़े :  IPS STORY: कभी योगी को दिखाई थी पुलिस की ताक़त, राजा भैया को किया था अरेस्‍ट, 05 साल निलंबन के बाद अब चली गयी इस IPS की नौकरी

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!