UP NEWS: तीन बच्चो के पिता के इश्क़ में गिरफ्तार थी 20 साल की छात्रा, परिजनों के विरोध को भी कर रही थी नज़रंदाज़, फिर एक दिन….

 

बांदा-यूपी।
बबेरू थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले एक 20 वर्षीय छात्रा की लाश बरामद हुई थी। तीन दिन बाद ही पुलिस ने छात्रा की मर्डर मिस्ट्री का खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक तीन बच्चो के पिता के साथ छात्रा के प्रेम-प्रसंग से नाराज़ सगे भाई ने ही मौसेरे भाई व मामा के साथ मिलकर छात्रा को मौत के उतार दिया था। पुलिस ने हत्या में शामिल मौसेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है जबकि फरार चल रहे सगे भाई व मामा की तलाश में दबिश डाली जा रही है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: एंटी करप्शन टीम पर हमले का मामला, 06 लेखपालों पर नामजद व कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पेशबन्दी में महिला लेखपालो ने भी दर्ज कराई FIR

आपको बताते चले कि बीते 18 दिसंबर को जनपद बांदा की बबेरू कोतवाली क्षेत्र के मुरवल गांव के पुल के नीचे एक अज्ञात युवती की लाश मिली थी। पुलिस की छानबीन के दौरान पता लगा कि मृतका कौशाम्बी जनपद की रहने वाली थी और बबेरू में रहकर पढ़ाई कर रही थी। युवती की मर्डर मिस्ट्री सुलझाने में जुटी बबेरू पुलिस ने सर्विलांस व साइबर सेल टीम की मदद से शव मिलने के तीसरे दिन आज रविवार को मृतका के मौसेरे भाई को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया।

यह भी पढ़े : Barabanki: अधिकारियों की संदिग्ध भूमिका के चलते तीसरे दिन भी नही हो सकी नकली सीमेंट फैक्ट्री की जांच, 03 दिन से पहरा दे रही टीम

पुलिस के अनुसार छात्रा का एक शादीशुदा युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जो तीन बच्चों का पिता भी था। घर वालों के ऐतराज के बावजूद छात्रा ने युवक से मिलना नही बन्द किया। जिससे नाराज़ सगे भाई ने ही अपने मौसेरे भाई और मामा के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी और शव को पुल के नीचे छिपा दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि हॉरर किलिंग में शामिल मौसेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्याभियुक्त सगे भाई व मामा की गिरफ्तार का किया जा रहा है।
रिपोर्ट – नवल तिवारी

यह भी पढ़े : Barabanki: BJP की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद “हिंदू आतंकवादी संगठन” बयान से पलटे सपा विधायक सुरेश यादव, दुश्मनों पर फोड़ा ठीकरा

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों का धरना, मुख्यमंत्री को भेजा 10 सूत्रीय मांगपत्र
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!