
मेरठ-यूपी।
यूपी के मेरठ में पत्नी की बेवफाई से जुड़ी खौफ़नाक घटना सामने आई है। यहां एक बेवफ़ा पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने पति की न सिर्फ हत्या कर डाली, बल्कि पति के शव के 15 टुकड़े कर उन्हें एक ड्रम में भरने के बाद ऊपर से सीमेंट का घोल भर दिया। इसके बाद पत्नी अपने प्रेमी के साथ घूमने के लिए शिमला चली गयी। बताया जा रहा है कि मर्चेंट नेवी अफसर अपनी पत्नी का बर्थडे मनाने 24 फरवरी को लंदन से मेरठ आया था।
इंदिरानगर निवासी 29 वर्षीय सौरभ कुमार राजपूत मर्चेंट नेवी में अफसर था। 2016 में सौरभ ने मुस्कान रस्तोगी से लव मैरिज की थी। इसी बात को लेकर परिवार ने उन्हें बेदखल कर दिया था। जिसके बाद सौरभ पत्नी मुस्कान के साथ इंद्रानगर में ओमपाल के मकान में किराए पर रहने लगे थे। जबकि उसके पिता मुन्नालाल, भाई बबलू और मां रेनू ब्रह्मपुरी में ही अलग मकान में रहते हैं। दोनों के 6 साल की बेटी पीहू भी है जो सेकेंड क्लास की स्टूडेंट है।

मर्चेंट नेवी में जॉब के चलते सौरभ ज्यादा समय बाहर ही रहता था। इसी बीच 2019 में मुस्कान का मोहल्ले में शास्त्री की कोठी निवासी साहिल शुक्ला से प्रेम प्रसंग हो गया। सौरभ को मुस्कान के अफेयर के बारे में जानकारी थी, जिसे लेकर विवाद चल रहा था। 25 फरवरी को मुस्कान का जन्मदिन था और पत्नी का बर्थडे मनाने 24 फरवरी को सौरभ लंदन से वापस आया था। चार मार्च की रात मुस्कान ने सौरभ को खाने में बेहोशी की दवा दे दी। इसके बाद प्रेमी साहिल को बुला लिया। दोनों ने सौरभ के सीने में चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद लाश के 15 टुकड़े कर इन्हें प्लास्टिक के ड्रम में भर दिया। ड्रम में सीमेंट का घोल भर दिया और ऊपर से ढक्कन लगा दिया। इसके बाद मुस्कान ने बेटी को मायके छोड़ दिया और प्रेमी साहिल के साथ शिमला घूमने चली गई।

इधर, सौरभ का भाई राहुल बीते कई दिन से अपने भाई से बात करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसका फोन नही लग रहा था। राहुल मंगलवार को सौरभ के घर गया, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। उसने भाभी मुस्कान को कॉल कर भाई के बारे में पूछा। मुस्कान ने कहा, वह तो मायके में आई है, उसे सौरभ की कोई जानकारी नहीं है। अनहोनी की आशंका में राहुल आसपास के लोगों से सौरभ के बारे में पूछताछ कर ही रहा था। तभी अचानक मुस्कान साहिल के साथ वहां पहुंच गई। मुस्कान को एक अपरिचित युवक के साथ देखकर राहुल को कुछ अजीब सा लगा। उसने साहिल के बारे में पूछा तो मुस्कान चुप्पी साध गई। इसके बाद राहुल घर के भीतर गया तो उसे तेज बदबू महसूस हुई। उसने शोर मचाते हुए मुस्कान और साहिल को दबोच लिया। आसपास के लोग भी जुट गए।
पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुस्कान और उसके साथ आए साहिल को हिरासत में ले लिया। राहुल ने प्लास्टिक के एक बड़े ड्रम में भाई का शव को होने का अंदेशा जताया। ड्रम को ढक्कन लगाकर सीमेंट डालकर पूरी तरह से पैक किया हुआ था। पुलिस ने ड्रिल मशीन से ड्रम को तोड़कर शव को बाहर निकालने का प्रयास किया। मगर 2 घंटे की कोशिश के बावजूद लाश को बाहर नहीं निकाल सकी। आखिरकार पुलिस लाश को ड्रम समेत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इंस्पेक्टर रामाकांत पचौरी ने कहा “ड्रम में बॉडी मिली है। उसको निकाला नहीं जा सका है। इसलिए ड्रम के अंदर ही बॉडी को थाने लाया गया है। अब पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा, ताकि सौरभ को कैसे मारा गया, ये पता चल सके।”
रिपोर्ट – नौमान माजिद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,289
















