UP NEWS: ऑपरेशन के बाद किशोरी के कूल्हे में ही छोड़ दी टूल किट, डाॅक्टर पर हड्डी तोड़ने का भी आरोप, बेटी की सलामती के लिए बिलख रहे पिता ने CMO से कार्रवाई की करी मांग

 

आज़मगढ़-यूपी।
मऊ जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के सीधा अहिलासपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने पीजीआई के डाक्टरों पर पुत्री के कूल्हे का लापरवाही पूर्वक ऑपरेशन करने का आरोप लगाया है। पीड़ित के मुताबिक डाॅक्टर अपनी लापरवाही को छिपाकर ठीक हो जाने का आश्वासन देते रहे। दर्द कम नही होने पर जब दूसरे डॉक्टर को दिखाया तब सच्चाई सामने आ सकी। भुक्तभोगी पिता दर्द से तड़प रही अपनी बेटी की सलामती के लिए बिलख रहा है। उसने आजमगढ़ के सीएमओ को पत्र साैंपकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Ayodhya:   रेप के बाद दलित बेटी की हत्या करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा,  शराब के नशे में जघन्य वारदात को दिया था अंजाम 

पीड़ित पिता राजेश कुमार गुप्ता पुत्र स्व. रामनरायन के मुताबिक उसकी पुत्री रूपा गुप्ता का कूल्हे का ऑपरेशन पूर्व में मऊ में हुआ था। ऑपरेशन के बाद उसकी पुत्री का कूल्हा ठीक हो गया। ऑपरेशन के दौरान कूल्हे में लगे स्क्रू को निकलवाने के लिए पीजीआई चक्रपानपुर आजमगढ़ में ऑर्थोपेडिक्स विभाग में दिखाया तो डॉक्टर ने ऑपरेशन कर स्क्रू निकालने की बात कही। 28 जनवरी को पुत्री को ऑपरेशन के लिए भर्ती कर लिया। बाद में एक जनवरी, 2025 को डॉक्टरों ने उसकी पुत्री के कूल्हे का स्क्रू निकालने के लिए ऑपरेशन किया। स्क्रू निकालने के दौरान डाक्टरों ने लापरवाही बरती और पुत्री के कूल्हे की हड्डी को तोड़ दिया। साथ ही कूल्हे में ऑपरेशन टूल किट भी छोड़ दिया गया। ऑपरेशन के बाद टांके लगाकर सात जनवरी 2025 को डिस्चार्ज कर दिया।

Barabanki: ज़िला अस्पताल में मरीज़ो से लूट, धड़ल्ले से लिखा जा रहा ‘कमीशन’ वाला इंजेक्शन, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप…देखे वीडियो

पीड़ित पिता ने बताया कि डिस्चार्ज होने के बाद से ही उसकी पुत्री अपने पैर पर खड़ी नहीं हो पा रही थी। जिस पर उसे कई बार पीजीआई के उक्त डाॅक्टर को दिखाया, लेकिन डॉक्टर ऑपरेशन में की गई लापरवाही को छिपाते हुए ठीक होने का आश्वासन देते रहे। लेकिन पुत्री की हालत खराब होती गई, इस पर पुत्री को लछिरामपुर स्थित एक चिकित्सक को दिखाया तो उन्होंने एक्स-रे कराया। एक्सरे देखने के बाद उन्होंने बताया कि मेरी बेटी के ऑपरेशन में लापरवाही की गई है। कुछ टूल कीट इसके कूल्हे में फंसा है, साथ ही कूल्हे की हड्डी भी ऑपरेशन के दौरान जबरदस्ती के कारण फिर से टूट गई है, जिसके कारण उसे असहाय पीड़ा हो रही है और वह खड़ी भी नहीं हो पा रही है। इस मामले में पीड़ित पिता राजेश कुमार गुप्ता ने मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ़ को प्रार्थना-पत्र देकर पूरे मामले की जांच कराने और दोषी डाक्टरों के खिलाफ कार्रवाई के साथ क्षतिपूर्ति दिए जाने की मांग की है।
रिपोर्ट – दिनेश जायसवाल

यह भी पढ़े :  Barabanki: ‘आप लोग मुझे माफ़ कर देना’….फैमिली ग्रुप में वीडियो भेज कर्ज से परेशान प्रॉपर्टी डीलर ने दी जान, नहर के पास मिली बाइक और सुसाइड नोट…देखे वीडियो

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!