Barabanki: ‘आप लोग मुझे माफ़ कर देना’….फैमिली ग्रुप में वीडियो भेज कर्ज से परेशान प्रॉपर्टी डीलर ने दी जान, नहर के पास मिली बाइक और सुसाइड नोट…देखे वीडियो

 

सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
बाराबंकी के बदोसराय इलाक़े में एक प्रापर्टी डीलर ने नहर में कूद कर जान दे दी। मरने से पहले उसने एक वीडियो बनाकर फैमिली ग्रुप में पोस्ट किया। जिसमे उसने डिप्रेशन में होने और जान देने की बात कही। वीडियो देख परिजन जब दौड़ते भागते नहर किनारे पहुंचे तो उन्हें वहां युवक की चाभी लगी बाइक और पर्स मिला। जिसमे सुसाइड नोट, 332 रुपए, तीन एटीएम और युवक के पहचान पत्र मौजूद थे। सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से नहर में युवक की तलाश कर रही है।

Barabanki: ज़िला अस्पताल में मरीज़ो से लूट, धड़ल्ले से लिखा जा रहा ‘कमीशन’ वाला इंजेक्शन, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप…देखे वीडियो

बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के किंतूर निवासी रसूलुद्दीन (28) पुत्र मोईद अहमद 2 फरवरी की शाम से लापता थे। परिजन उनकी तलाश कर रहे थे। व्हाट्सएप पर फैमिली ग्रुप पर भेजे एक वीडियो में रसूलुद्दीन ने डिप्रेशन बढ़ने का जिक्र करते हुए कसरैला जाकर आत्महत्या करने की बात कही। बड़े भाई जावेद के मुताबिक, वीडियो देखने के बाद आनन फानन में परिवार के लोग कसरैला झील पहुंचे। जहां शारदा सहायक नहर के पास कसरैला झील के दक्षिणी छोर पर उनकी चाबी लगी बाइक खड़ी मिली।

Barabanki: रामनगर क्षेत्र में गन्ने के खेत मे दिखा तेंदुआ, दहशत में ग्रामीण, मौक़े पर पहुंची वन विभाग की टीम

मौक़े से बरामद उनके पर्स में 332 रुपए, तीन बैंक एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व पैन कार्ड के साथ एक सुसाइड नोट मिला हैं। जिसमे उन्होंने लिखा “मैं डिप्रेशन की वजह से बहुत परेशान हूं, अब जीने का मन नहीं कर रहा है। आप सभी लोग मुझे माफ कर देना और इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। मेरे अपनों से कहने का मन कर रहा है पर किसी से क्या कहूं कुछ समझ नहीं पा रहा हूं। सभी लोग अपना ख्याल रखना और मुझे माफ कर देना।”

छह भाई और एक बहन के परिवार में पांचवें नंबर के रसूलुद्दीन अविवाहित थे। चर्चाओं के मुताबिक प्रॉपर्टी का काम करने वाले रसूलुद्दीन आर्थिक वजहों को लेकर डिप्रेशन में चल रहे थे। अपने वीडियो और सुसाइड नोट में भी उन्होंने डिप्रेशन बढ़ने का जिक्र किया है। वही घटना की सूचना मिलते ही बदोसराय कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से नहर में युवक की तलाश में जुट गई।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Ayodhya:   रेप के बाद दलित बेटी की हत्या करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा,  शराब के नशे में जघन्य वारदात को दिया था अंजाम 

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!