UP NEWS: “ऑपरेशन ईगल” के तहत पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 210 किलो अवैध गांजे के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार

 

बांदा-यूपी।

पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में जनपद बांदा को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे “ऑपरेशन ईगल” के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए एसटीएफ प्रयागराज व नगर कोतवाली की संयुक्त टीम ने एक करोड़ रुपए कीमत के 210 किलोग्राम अवैध सूखे गांजे के साथ दो तस्करो को गिरफ्तार कर परिवहन में प्रयुक्त महिन्द्रा पिकअप बरामद किया है।

यह भी पढ़े : “मामा हमरे विधायक है” इनोवा क्रिस्टा में टक्कर मारने के बाद लोगो पर रौब झाड़ने लगा नशेड़ी ट्रैक्टर चालक…देखे वीडियो

मामले की जानकारी देते हुए एसपी बांदा अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को रात्रि गश्त एवं चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि एक पिकअप से कुछ लोग अवैध गांजे की खेप लेकर नरैनी रोड होते हुए बांदा की तरफ आ रहे है। सूचना पर तत्काल एसटीएफ प्रयागराज व थाना कोतवाली नगर की सयुंक्त पुलिस टीम द्वारा मौके पर घेराबन्दी कर 02 अभियुक्तों मनोज कुमार मिश्रा निवासी जनपद बहराइच व असलम निवासी जनपद बरेली को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़े :  BJP की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद “हिंदू आतंकवादी संगठन” बयान से पलटे सपा विधायक सुरेश यादव, दुश्मनों पर फोड़ा ठीकरा…देखे वीडियो

एसपी श्री अग्रवाल ने बताया कि तस्करो के कब्जे से लगभग 01 करोड़ रुपये कीमत का 210 किग्रा अवैध सूखा गांजा व परिवहन में प्रयुक्त 01 महिन्द्रा पिक-अप बरामद हुआ है। अभियुक्तों द्वारा बताया गया वे लोग उड़ीसा से अवैध सूखा गांजा लेकर प्रयागराज व बरेली ले जा रहे थे। एसपी ने बताया कि इस सम्बन्ध में इनकी पूरी चेन का पता लगाकर इसमें शामिल सभी लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।
रिपोर्ट – नवल तिवारी

यह भी पढ़े :  UP NEWS: जम्मूतवी एक्सप्रेस में महिला से लाखों की लूट, छानबीन में जुटी जीआरपी और एसओजी

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!