UP NEWS: एंबुलेंस चालक ने साथी के साथ शव को कपड़े से बांधकर खींचा, वीडियो वायरल होने के बाद इतने लोगो पर मुकदमा दर्ज, शुरू हुई जांच…देखे वीडियो

 

झांसी-यूपी।
यूपी के झांसी जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में लाश के साथ अमानवीयता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक एबुलेंस चालक अपने साथी के साथ शव के पैर में कपड़ा बांधकर उसे बेरहमी से घसीटता नजर आ रहा है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Barabanki: भाई और भतीजों ने 60 साल के बुजुर्ग पर फावड़े से किया प्रहार, हुई मौत, ज़मीन को लेकर हुआ था विवाद

झांसी मेडिकल कॉलेज का पोस्टमार्टम हाउस अक्सर चर्चा में रहता है। यहां कभी चूहे शवों की आंख नोचकर खा जाते हैं तो कभी बड़ी तादाद में नरकंकाल मिलते हैं। इसी पोस्टमार्टम हाउस से इस बार एक अमानवीयता का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दो शख्स एक शव के दोनों पैरों में कपड़ा बांधकर घसीटते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो काफी वीभत्स है। लाश खींचने वाले एक शख्स को एंबुलेंस चालक और दूसरे को उसका साथी बताया जा रहा है।

Barabanki: लड़कीबाज़ी को लेकर दो गुटों में ख़ूनी संघर्ष, चली गोली, कई युवक घायल, 02 की हालत गंभीर, मौक़े से तमंचा बरामद….देखे वीडियो

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
झांसी मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस के बाहर शव को घसीटने का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। मामले में झांसी के सीएमओ की ओर से कार्रवाई की गई है। एसपी ग्रामीण गोपी नाथ सोनी ने बताया कि, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुधाकर पांडे की तहरीर पर शव घसीट कर ले जाते दोनों व्यक्तियों के खिलाफ थाना नवाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा जांच रिपोर्ट मिलने के बाद संबंधित पुलिस कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

Barabanki:  ब्राह्मण युवती से मिलने घर आता था दलित प्रेमी, भनक लगने पर भाई ने लगा दी पाबंदी, उसके बाद…… 

कांग्रेस ने वीडियो ट्वीट कर स्वास्थ्य मंत्री पर बोला हमला,
वही यूपी कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री पर हमला बोला है। अपने ट्वीट में यूपी कांग्रेस ने लिखा है कि
“झांसी के स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर दिया है। यहां के पोस्टमार्टम हाउस में 2 लोग एक लाश को खींचते हुए ले जाते दिखाई दिए। आए दिन स्वास्थ्य विभाग के नाकामी की तस्वीरें सामने आती रहती हैं लेकिन विभागीय मंत्री जी को अपने हिस्से के अलावा कुछ सूझता ही नहीं। प्रदेश की यह स्वास्थ्य व्यवस्था कब सुदृढ़ होगी, ईश्वर जानें!”
यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  जिससे करना थी शादी, 6 महीने में ‘सौतेली मां’ बनकर घर आ गई वो गर्लफ्रैंड, सदमे से मरते-मरते बचा बेटा पर बाप पर नही पड़ा कोई फर्क!

यह भी पढ़े :  Barabanki:  02 बसे सीज़,  05 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित, जानिए जॉइन्ट मजिस्ट्रेट व ARTO ने क्यों लिया कड़ा एक्शन? 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!