UP NEWS: इंश्योरेंस क्लेम के लिए बाइक शोरूम मालिक ने खेला गजब का खेल, साज़िश का भंडाफोड़ कर पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


अम्बेडकरनगर-यूपी।
अम्बेडकरनगर जिले में एक बाइक शोरूम मालिक द्वारा इंश्योरेंस क्लेम के लिए रची गई साजिश का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। पुलिस ने आरोपी शोरूम मालिक अब्दुल्ला अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की घटना का रूप देने के लिए शोरूम से ले जाकर अलग अलग जगहों पर छिपाई गयी आठ मोटरसाइकिले भी बरामद कर ली है।

Barabanki: तहसीलदार को भारी पड़ा पद और पावर का बेजा इस्तेमाल, हाईकोर्ट ने मनमानी पर चलाया चाबुक, याचिकाकर्ता को 25 हज़ार रुपए का हर्जाना देने का दिया आदेश

मामले की जानकारी देते हुए अम्बेडकरनगर ज़िले के एसपी केशव कुमार ने बताया कि अहिरौली थाना क्षेत्र के अक्सा ऑटो सेल्स एंड सर्विस सेंटर के मालिक अब्दुल्ला अंसारी ने 15 मार्च 2025 को अपने शोरूम से बाइक चोरी होने की सूचना अहिरौली थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस की जांच में पता चला कि अब्दुल्ला अंसारी पर भारी कर्ज था। इंश्योरेंस क्लेम के पैसे हासिल करने के लिए उसने आठ मोटरसाइकिल को आस-पास की दुकानों में छिपा दिया। रात को शोरूम का ताला खुला छोड़ दिया और अगली सुबह चोरी की झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी।

Barabanki: गुजिया पार्टी में एंट्री न मिलने पर भड़के पत्रकार, एसडीएम को ज्ञापन देकर बीडीओ और ब्लॉक प्रमुख पर कार्रवाई की कर डाली मांग

एसपी ने बताया कि मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चार बजाज पल्सर 125 सीसी, एक बजाज पल्सर 150 सीसी और तीन बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल बरामद की हैं। आरोपी के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस खुलासे के बाद पुलिस ने मूल धाराओं के साथ-साथ पूर्व में दर्ज मुकदमे में धारा 229, 318(4), और 238 बीएनएस की बढ़ोतरी भी की है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: डीएम के निरीक्षण में खुल गयी स्वास्थ्य विभाग की पोल, सीएचसी के कूड़ेदान में पड़ी मिली 2012 में एक्सपायर हुई दवाइयां, नाराज़ डीएम ने जांच और कार्रवाई के दे दिये आदेश

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!