
अम्बेडकरनगर-यूपी।
अम्बेडकरनगर जिले में एक बाइक शोरूम मालिक द्वारा इंश्योरेंस क्लेम के लिए रची गई साजिश का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। पुलिस ने आरोपी शोरूम मालिक अब्दुल्ला अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की घटना का रूप देने के लिए शोरूम से ले जाकर अलग अलग जगहों पर छिपाई गयी आठ मोटरसाइकिले भी बरामद कर ली है।
मामले की जानकारी देते हुए अम्बेडकरनगर ज़िले के एसपी केशव कुमार ने बताया कि अहिरौली थाना क्षेत्र के अक्सा ऑटो सेल्स एंड सर्विस सेंटर के मालिक अब्दुल्ला अंसारी ने 15 मार्च 2025 को अपने शोरूम से बाइक चोरी होने की सूचना अहिरौली थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस की जांच में पता चला कि अब्दुल्ला अंसारी पर भारी कर्ज था। इंश्योरेंस क्लेम के पैसे हासिल करने के लिए उसने आठ मोटरसाइकिल को आस-पास की दुकानों में छिपा दिया। रात को शोरूम का ताला खुला छोड़ दिया और अगली सुबह चोरी की झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी।
एसपी ने बताया कि मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चार बजाज पल्सर 125 सीसी, एक बजाज पल्सर 150 सीसी और तीन बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल बरामद की हैं। आरोपी के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस खुलासे के बाद पुलिस ने मूल धाराओं के साथ-साथ पूर्व में दर्ज मुकदमे में धारा 229, 318(4), और 238 बीएनएस की बढ़ोतरी भी की है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
468
















