UP News:
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म ख़ान को क्वालिटी बार ज़मीन केस में ज़मानत दे दी है। यह एक हफ़्ते में उनकी तीसरी बड़ी राहत है। इससे पहले डुंगरपुर केस और अवमानना मामले में भी उन्हें राहत मिल चुकी है।

लखनऊ/रामपुर, उत्तर प्रदेश।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आज़म ख़ान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से एक और बड़ी राहत मिली है। जस्टिस समीर जैन की बेंच ने गुरुवार को क्वालिटी बार ज़मीन मामले में उन्हें ज़मानत दे दी।
⚖️ 2019 में दर्ज हुआ था केस
यह मामला वर्ष 2019 में राजस्व विभाग की शिकायत पर रामपुर के सिविल लाइंस थाने में दर्ज हुआ था। इस केस में आज़म ख़ान समेत कई लोगों को अभियुक्त बनाया गया था।
दिलचस्प बात यह है कि इस मुक़दमे में आज़म ख़ान का नाम 2024 में अभियुक्त के तौर पर जोड़ा गया।
👨⚖️ वकील का बयान: सभी मामलों में मिली ज़मानत
आज़म ख़ान के वकील इमरानउल्ला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि,
“मेरे मुवक्किल को दर्ज सभी मामलों में ज़मानत मिल चुकी है और अब वह जल्द ही जेल से बाहर आ जाएंगे।”
📅 एक हफ़्ते में तीसरी बड़ी राहत
पिछले सात दिनों में आज़म ख़ान को यह तीसरी बड़ी राहत मिली है।
- 10 सितंबर 2025 को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डुंगरपुर मामले में उन्हें ज़मानत दी थी।
- 16 सितंबर 2025 को रामपुर की अदालत ने उन्हें अवमानना मामले में बरी कर दिया था।
और अब 18 सितंबर 2025 को क्वालिटी बार ज़मीन केस में भी हाईकोर्ट से ज़मानत मिल गई।
📌 फैसला सुरक्षित रखने के बाद आया आदेश
इस मामले की सुनवाई के दौरान 21 अगस्त को अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। गुरुवार को हाईकोर्ट ने अपना आदेश सुनाते हुए आज़म ख़ान को ज़मानत दे दी।
✅ निष्कर्ष
इलाहाबाद हाईकोर्ट का यह आदेश आज़म ख़ान और समाजवादी पार्टी के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है। लगातार तीन मामलों में मिली राहत के बाद उनके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है। राजनीतिक गलियारों में इसे आज़म ख़ान की वापसी की शुरुआत के तौर पर भी देखा जा रहा है।
📝 रिपोर्ट – नौमान माजिद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: फिल्मी स्टाइल में ऑटो चालक ने चार बच्चों का किया अपहरण, एक बच्ची ने चलती ऑटो से कूदकर बचाई जान
-
Barabanki: बाबा का पुरवा गांव के ऊपर मंडराता दिखा संदिग्ध ड्रोन, दहशत में ग्रामीण; पुलिस ने बताया अफवाह
-
Barabanki: छेड़छाड़ और लूट के आरोपी प्रधानाध्यापक पर नहीं हुई कार्रवाई, पीड़िता ने महिला आयोग में लगाई गुहार
-
Barabanki: लोधेश्वर महादेव मंदिर में चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात – पुलिस की बड़ी लापरवाही उजागर, श्रद्धालुओं में आक्रोश
-
Barabanki: नकली दवाओं के नेटवर्क का भंडाफोड़, आगरा में पकड़ी गई नकली दवाओं से मेल खाती दवाइयां सीज, कई दवा एजेंसियों पर कसा शिकंजा
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















