वाराणसी-यूपी।
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने शनिवार को शास्त्री घाट पर गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के बयान को संविधान और बाबा साहब का अपमान बताते हुए कड़ी निंदा की और अमित शाह के इस्तीफे की मांग की।
शास्त्री घाट से अंबेडकर पार्क तक प्रदर्शन
सैकड़ों की संख्या में जुटे सपा कार्यकर्ताओं ने शास्त्री घाट पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए जुलूस निकाला, जो अंबेडकर पार्क पर जाकर समाप्त हुआ। प्रदर्शनकारियों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया।
अमित शाह के पोस्टर पर स्याही पोती
प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के पोस्टर पर स्याही पोतकर अपना आक्रोश जाहिर किया। साथ ही, नारेबाजी करते हुए गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि अमित शाह के बयान से देश के संविधान और बाबा साहब के योगदान का अपमान हुआ है।
डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा
सपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में गृह मंत्री अमित शाह के बयान को संविधान विरोधी बताते हुए तत्काल उनके इस्तीफे की मांग की गई।
अंबेडकर पार्क में विरोध की गूंज
अंबेडकर पार्क पर आयोजित सभा में सपा नेताओं ने बाबा साहब के योगदान को याद करते हुए गृह मंत्री पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान समाज में विभाजन पैदा करने वाले हैं और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
समाजवादी पार्टी की चेतावनी
सपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर गृह मंत्री अमित शाह अपने बयान पर माफी नहीं मांगते, तो यह आंदोलन और तेज होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी संविधान की रक्षा और बाबा साहब के सम्मान के लिए हर स्तर पर संघर्ष करने को तैयार है।
प्रदर्शन ने खींचा जनता का ध्यान
इस प्रदर्शन ने वाराणसी में बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान खींचा। सपा के इस आंदोलन ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है और आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर और अधिक विवाद होने की संभावना है।
रिपोर्ट – सचिन सरोज
यह भी पढ़े : Barabanki: एंटी करप्शन टीम पर लेखपालों का हमला, शिकायतकर्ता को पीट-पीटकर किया लहूलुहान
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
269
















