लखनऊ-यूपी।
बाराबंकी की नगर कोतवाली में दर्ज लूट के मामले में वांछित चल रहे 25 हज़ार के इनामिया बदमाश को यूपी एसटीएफ की टीम ने विभूति खंड थाना क्षेत्र के हनीमैन चौराहे के पास से धर दबोचने में सफलता हासिल की है। एसटीएफ के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त बेहद शातिर किस्म का लुटेरा है जिसके ख़िलाफ़ लखनऊ व बाराबंकी जनपद के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है।
एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली कि थाना कोतवाली नगर, जनपद-बाराबंकी में पंजीकृत मु0अ0सं0 1071/2024 में वांछित रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित अभियुक्त मोहित शर्मा किसी से मिलने गोमतीनगर में आने वाला है। इस सूचना पर उ०नि० अमित तिवारी के नेतृत्व में उ०नि० विद्यासागर, मु०आ० आलोक पाण्डेय, राम स्वरूप पाण्डेय, अमित सिंह, चालक राकेश मिश्र की टीम द्वारा घेराबंदी कर गोमतीनगर के हनीमैन चौराहे के पास से वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश मोहित लखनऊ एवं बाराबंकी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपने साथियों के मिलकर रात्रि के समय सुनसान जगहो पर राहगीरो से लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। दिसम्बर-2024 में थाना क्षेत्र कोतवाली नगर बाराबंकी में अपने 02 साथियों के साथ मिलकर शादी समारोह के घर लौट रहे दाम्पत्ति से उनके पहने हुए आभूषण, पैसा एवं मोबाइल लूट किया था। इसी प्रकार जनवरी-2025 में साथी सुभम के साथ मिलकर एक वकील से मोबाइल तथा एक महिला से उसके पहने आभूषण लूटा था। जनवरी-2025 में ही यह अपने साथी विजय एवं सुरेन्द्र के साथ मिलकर किसी घटना को अंजाम देने जा रहा था इसी समय स्थानीय पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान इनको रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिये थे। जिसके उपरान्त 02 अभियुक्त गिरफ्तार हुए थे तथा मोहित उपरोक्त मौके से फरार हो गया था। एएसपी श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के विरूद्ध जनपद लखनऊ एवं बाराबंकी में लूट/चोरी के एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है। इसके अन्य अपराधिक गतिविधियों के बारे में जानकारी की जा रही है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
यह भी पढ़े : Barabanki: पति ने मेला घुमाने से किया इंकार.. नई नवेली पत्नी ने कर दिया ऐसा काण्ड, सुनकर हर कोई रह गया हैरान
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
814
















