Lucknow: बेटी को कोचिंग सेंटर छोड़कर वापस लौट रही महिला कार समेत लापता, पति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर मांगी मदद

 

लखनऊ-यूपी।
सूबे की राजधानी लखनऊ में बेटी को कोचिंग सेंटर छोड़कर कार से वापस घर लौट रही महिला संदिग्ध परिस्थितियों में कार समेत लापता हो गयी। महिला के घर न लौटने पर चिंतित पति ने जब महिला के मोबाइल पर फोन लगाया तो मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था। किसी अनहोनी की आशंका के चलते महिला के पति ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो से मदद मांगने के साथ ही पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: किशोरी को अगवा कर धर्मपरिवर्तन कराने के मामले में आया नया मोड़, रिज़वान नही बल्कि मनीष ने किया था किशोरी को अगवा

जानकारी के मुताबिक लखनऊ के गोमती नगर, विपुल खण्ड निवासी रीना पराड़कर शनिवार दोपहर करीब एक बजे अपनी वैगनआर कार नम्बर UP 32 GB 4961 से बेटी को अलीगंज स्थित विजन आईएएस छोड़ने गयी थी। काफी समय बीत जाने के बाद भी वापस घर ने लौटने पर पति आलोक पराड़कर ने उनके मोबाइल पर फोन लगाया तो मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था। चिंतित पति ने हर संभावित स्थानों पर तलाश की लेकिन रीना का कोई सुराग नही मिल सका। किसी अनहोनी की आशंका के चलते पति आलोक ने सोशल मीडिया पर रीना की फ़ोटो व कार की डिटेल के साथ अपना फोन नम्बर 9415466001 शेयर कर लोगो से मदद मांगने के साथ ही विपुल खण्ड थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: निजी अस्पतालों के चक्रव्यूह में फंसकर जच्चा-बच्चा की मौत, अस्पताल संचालक पर परिजनों से मारपीट का आरोप

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!