Lucknow: पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने क्विज तथा रील मेकिंग कम्पटीशन के विजयी छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत

 

लखनऊ-यूपी।
उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को क्विज का आयोजन किया गया था। जिसमे प्रथम विजेता एलपीएस जानकीपुरम, द्वितीय विजेता आर्मी पब्लिक स्कूल नेहरू रोड तथा तीसरे नम्बर पर एसकेडी एकेडमी वृंदावन योजना की टीम रही थी। प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह द्वारा पुरुस्कार राशि के चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़े : Barabanki: पति ने मेला घुमाने से किया इंकार.. नई नवेली पत्नी ने कर दिया ऐसा काण्ड, सुनकर हर कोई रह गया हैरान

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने में युवाओं की बड़ी भूमिका है। एक सशक्त राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी इनके कंधों पर है। इसलिए इन्हें जीवन के हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर प्रदेश एवं देश को ऊंचाईयों तक पहुंचाने में इन्हें अपनी क्षमता एवं पराक्रम का श्रेष्ठतम योगदान देने की जरूरत है। उन्होंने प्रथम विजेता एलपीएस जानकीपुरम, लखनऊ की टीम के श्रेयस दीक्षित, दिव्या आर्यन और राज आर्यन गौतम को 50,000 रुपये का चेक, द्वितीय विजेता आर्मी पब्लिक स्कूल नेहरू रोड लखनऊ की टीम की अंशिका दुबे, आयाशी यादव, अवनी यादव को 30,000 रुपए का चेक तथा तृतीय पुरस्कार विजेता एसकेडी एकेडमी वृंदावन योजना की टीम के अनामिका, मुदित सिंह और निकुंज सिंह को 20,000 रुपए का चेक प्रदान किया।

Lucknow: व्हाट्सएप पर APK फ़ाइल भेजकर फोन को करते थे हैक, फिर खाली कर देते थे बैंक अकाउंट, अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार

 फ़ोटो : विजेताओं को चेक देते पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह
पर्यटन दिवस पर ही मिलेनियम माइंड एवं फन क्रू के सहयोग से रील मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें सर्वाधिक लाइक्स के आधार पर चयनित सितांशु सागर, शैलजा शर्मा, आदित्य जायसवाल और हर्ष त्रिपाठी को भी सम्मानित किया गया। गौरतलब है, कि राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर पर्यटन विभाग की ओर से विभिन्न जनपदों में युवा पर्यटन क्लबों के बीच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। इसमें लगभग 4000 बच्चों ने हिस्सा लिया था। प्रथमा विजेता को एचएमडी मोबाइल कंपनी की ओर से टैबलेट देकर सम्मानित किया जा चुका है। इस अवसर पर प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश मेश्राम, विशेष सचिव पर्यटन सुश्री ईशा प्रिया, प्रबंध निदेशक उ0प्र0 पर्यटन विकास निगम सान्या छाबड़ा, पर्यटन निदेशक प्रखर मिश्र, पर्यटन सलाहकार जे0पी0 सिंह, उपनिदेशक दिनेश एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़े :  Barabanki: डीएम हो तो शशांक त्रिपाठी जैसा…दोपहर में शिकायत मिली और शाम से पहले करवा दी खराब सड़क की मरम्मत

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!