Lucknow: व्हाट्सएप पर APK फ़ाइल भेजकर फोन को करते थे हैक, फिर खाली कर देते थे बैंक अकाउंट, अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार

 

लखनऊ-यूपी।
राजधानी लखनऊ की वज़ीरगंज पुलिस और साइबर क्राइम सेल ने संयुक्त ऑपरेशन करते हुए अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह के 3 सदस्यो रियाज़ आलम, नियाज़ अंसारी और उल्फत अंसारी को झारखण्ड राज्य के देवघर ज़िले से गिरफ़्तार किया है। पुलिस टीम ने साइबर ठगों के कब्ज़े से 11 स्मार्ट फ़ोन और 1 कार भी बरामद की है।

Barabanki: डीएम हो तो शशांक त्रिपाठी जैसा…दोपहर में शिकायत मिली और शाम से पहले करवा दी खराब सड़क की मरम्मत

पुलिस के मुताबिक झारखण्ड राज्य के देवघर ज़िलें के रहने वाले ये शातिर साइबर ठग व्हाट्सएप के ज़रिए लोगो के मोबाइल पर PM आवास योजना और PM कुसुम योजना की APK फ़ाइल एवं लिंक भेजकर मोबाइल हैक करते थे। APK फ़ाइल को डाउनलोड करने पर मोबाइल फ़ोन की गोपनीय जानकारी व टेक्स्ट मैसेज हैकर के मोबाइल पर फॉरवर्ड हो जाती थीं। जिसके बाद ये ठग लोगो के मोबाइल नंबर से लिंक अकाउंट की UPI एवं नेट बैंकिंग लॉगिन कर उनके खातो से रूपये ट्रांसफर कर लेते थे। 22 जनवरी को रेनुका सिंह नाम की महिला ने अपने पति के खाते से 99,500 रूपये ट्रांसफर होने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले की छानबीन की और साइबर ठगों के झारखंड के देवघर ज़िले से धरदबोचा।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़े :  Lucknow: श्रद्धालुओं की सुरक्षित और सुगम यात्रा के लिए तीन दिनों तक 2250 अतिरिक्त बसे चलायेगा परिवहन निगम

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

और पढ़ें

error: Content is protected !!