
जमुई, बिहार।
बिहार के जमुई जिले से एक अनोखा और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ आयुषी कुमारी नाम की महिला को अपने ही भतीजे सचिन दूबे से ‘मोबाइल’ पर बातचीत के दौरान इश्क़ हो गया, और इस प्यार के लिए उन्होंने अपने पति और एक बच्चे को छोड़कर उसी भतीजे से मंदिर में शादी रचा ली।
आयुषी की पहली शादी साल 2021 में विशाल दूबे से हुई थी, जिससे उन्हें एक संतान भी है। विशाल दूबे, रिश्ते में सचिन के चाचा लगते हैं। आयुषी के मुताबिक, उनके और सचिन के बीच प्यार की शुरुआत घर आने-जाने के दौरान हुई, और फिर मोबाइल फोन के जरिए उनका प्रेम परवान चढ़ा।
सिर्फ दो साल में ही यह रिश्ता इतना गहरा हो गया कि आयुषी ने अपने पहले पति विशाल दूबे को तलाक दे दिया। इसके बाद, उन्होंने गांव के ही एक मंदिर में सचिन से शादी कर ली। सभी सामाजिक परंपराों और मर्यादाओं को दरकिनार करते हुए उन्होंने सचिन के साथ जीवन बिताने का निर्णय लिया है।
सचिन के प्यार में आयुषी इस कदर डूबी हैं कि उन्होंने अपनी संतान से भी मुंह मोड़ लिया है। मीडियाकर्मियों के पूछने पर उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी संतान अपने जैविक पिता (विशाल दूबे) के पास ही रहेगी। इस पूरे घटनाक्रम के लिए आयुषी अपने पहले पति के व्यवहार को ही जिम्मेदार ठहरा रही है। वही इस अनोखी शादी ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है और लोग इस रिश्ते को लेकर अचंभित हैं।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,327
















