UP News: “अगर मुझे टच भी किया, तो 35 टुकड़ों में मिलोगे। मैं किसी और की अमानत हूं…” सुहागरात पर दुल्हन ने दूल्हे को दी धमकी, दीवार फांदकर प्रेमी संग हुई फरार

 


प्रयागराज, यूपी।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ शादी के बाद सुहागरात पर ही दुल्हन ने अपने दूल्हे को “अगर मुझे टच भी किया, तो 35 टुकड़ों में मिलोगे। मैं किसी और की अमानत हूं…” जैसी गंभीर धमकी दे डाली।
जानकारी के अनुसार, प्रयागराज में कप्तान नाम के युवक की शादी सितारा नाम की युवती से हुई थी। सुहागरात के दिन जब दूल्हा कप्तान घूँघट में बैठी अपनी दुल्हन सितारा के पास गया, तो सितारा ने उसे चाकू दिखाकर 35 टुकड़ों में काटने की धमकी दी।यह धमकी और चाकू दिखाने का सिलसिला अगले तीन दिनों तक चलता रहा।
हालात ऐसे हो गए कि दूल्हा कप्तान डर के मारे रात भर बिस्तर पर बैठा रहता और सो भी नहीं पाता था। तीन दिन बाद जब उसने यह बात अपने घर वालों को बताई, तो दुल्हन सितारा ने साफ-साफ कह दिया कि “मेरा लव अफेयर है, मुझे मेरे बॉयफ्रेंड अमन के पास भेज दो।”
इसके बाद, दुल्हन के घर वालों को बुलाया गया और दोनों पक्षों के बीच सहमति बनी कि दूल्हा और दुल्हन हंसी-खुशी रहेंगे। लेकिन, कुछ ही समय बाद दुल्हन सितारा घर की पिछली दीवार फांदकर अपने प्रेमी अमन के साथ फरार हो गई। इस घटना ने दोनों परिवारों को सकते में डाल दिया है। दूल्हे पक्ष की शिकायत के बाद अब पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़ें : इटावा में जातिवाद का क्रूर चेहरा: यादव कथावाचक और सहायक आचार्य का मुंडन कराया, नाक रगड़वाई, पेशाब छिड़का; मुख्य आरोपी निक्की सहित 4 गिरफ्तार… VIDEO 

यह भी पढ़ें : UP News: वंदे भारत एक्सप्रेस बनी ‘झरना’, AC कोच में टपकने लगा पानी; सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा घटना का वीडियो… VIDEO 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki:  निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप

और पढ़ें

error: Content is protected !!