Barabanki

Barabanki: अलाव तापने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल, 2 की हालत गंभीर

SHARE:

Barabanki:

बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बांसा में अलाव तापने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस घटना में दोनों पक्षों से आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर विस्तार से

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

ज़िले के मसौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बांसा में मंगलवार की देर शाम आग तापने को लेकर दो पक्षों मे जमकर मारपीट हो गई। इस संघर्ष में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी बड़ागांव मे भर्ती कराया है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम बांसा के मोहल्ला कटरा मे हाफिज रिजवान पुत्र फकीर मोहम्मद की चाय की दुकान है। ठंड होने के कारण हाफिज रिजवान ने अपने होटल के सामने अलाव जला रखा था। शाम करीब साढ़े 5 बजे मोहल्ले के ही कमरुद्दीन उर्फ़ बाबू का पुत्र शहजाद होटल पर पहुंचा और वहा पर रखी सभी लकड़ियाँ अलाव मे रख दिया।

 

यह भी पढ़ें  Barabanki: यूपी को AI और रिसर्च हब बनाने की दिशा में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का बड़ा कदम, लॉन्च की 50 करोड़ की CUCET स्कॉलरशिप

होटल मालिक हाफिज रिजवान ने जब विरोध किया तो कमरुद्दीन के पुत्र शहजाद ने अलाव मे पानी डाल दिया। जिसको लेकर दोनो पक्षों मे शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। शहजाद के भाई दिलशाद, शादाब व पिता कमरुद्दीन लोहे की रॉड लाकर हाफिज रिजवान को पीटने लगे। भाई को पिटता देख हाफिज रिजवान के भाई नियाज, इरफ़ान एवं रिहान भी लाठी डंडे लेकर मैदान में कूद पड़े।

 

कहासुनी से शुरू हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प मे बदल गया। शोर शराबा सुनकर मौके पर एकत्र हुए लोगों ने जब तक बींच बचाव कराया, दोनों पक्षों के कई लोग लहुलुहान हो गये। मारपीट मे एक पक्ष से जहां हाफिज रिजवान, रिहान, नियाज व इरफ़ान घायल हुए है वही दूसरे पक्ष से कमरुद्दीन, शहजाद, दिलशाद व शादाब के चोटे आयी है।

 

यह भी पढ़ें  Barabanki: बकायेदारों के खिलाफ बिजली विभाग ने चलाया अभियान, 2 लाख राजस्व वसूली, 20 बड़े बकाएदारों के काटे कनेक्शन

सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी बड़ागांव मे भर्ती कराया। जिसमे हाफिज रिजवान व रिहान की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनो पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें..

संबंधित खबरें
एलजी ने सेवानिवृत्त होने वाले दिल्ली पुलिस कर्मियों के लिए मानद रैंक अपग्रेड को मंजूरी दे दी

Read more

यह भी पढ़ें  दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस पर सवारियों की संख्या दो वर्षों में 20 मिलियन के पार: एनसीआरटीसी
Kamran Alvi
Author: Kamran Alvi

251
🗳️ जनता की राय | यूपी 2027

2027 में आप किसे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं?

सबसे ज्यादा पढ़ी गई