Bihar Election
भाजपा नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के हेलिकॉप्टर की बिहार में खेतों में इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा।

पटना, बिहार।
बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया। भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह उस समय बाल-बाल बच गए, जब उनके हेलिकॉप्टर की खेतों में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
जानकारी के अनुसार, कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह बिहार के दिनारा विधानसभा और संदेश विधानसभा में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे।
संदेश विधानसभा में जनसभा समाप्त करने के बाद जैसे ही उनका हेलिकॉप्टर दिनारा के लिए रवाना हुआ, अचानक मौसम खराब हो गया। तेज हवा और दृश्यता कम होने के कारण पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए धान के खेत में हेलिकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग करा दी।

ग्रामीणों की लगी भीड़, प्रशासन ने संभाली स्थिति
इमरजेंसी लैंडिंग की खबर फैलते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। ग्रामीणों ने भाजपा नेता को सुरक्षित देखकर राहत की सांस ली। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और हेलिकॉप्टर की सुरक्षा व्यवस्था संभाली।
सड़क मार्ग से रवाना हुए बृजभूषण शरण सिंह
घटना के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने सड़क मार्ग से पटना के लिए रवाना हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर बताया कि वे पूरी तरह सुरक्षित हैं और हेलिकॉप्टर को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बृजभूषण शरण सिंह को हेलिकॉप्टर के बाहर खड़े होकर ग्रामीणों से बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है और स्थानीय लोगों में राहत है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: करोड़ो की सरकारी ज़मीन पर हीरो एजेंसी की अवैध बिल्डिंग — हाईकोर्ट और योगी सरकार के आदेशों की खुली अवहेलना; सवालों के घेरे में अधिकारियों की भूमिका
-
Barabanki: पिस्टल लेकर मदरसों में भय व दहशत फैलाने और नाबालिग छात्राओं से अभद्रता करने वाले DMO की बढ़ सकती है मुश्किलें — शासन ने मांगा हलफनामा
-
Barabanki: जिला अस्पताल के डॉक्टर का गज़ब कारनामा, ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में छोड़ दी पट्टी – मौत के मुंह में जाने से बाल-बाल बची महिला
-
Barabanki: बिना रजिस्ट्रेशन बिना मेडिकल डिग्री संचालित अवैध क्लीनिकों में मरीजों की जान से खिलवाड़, सवालों के घेरे में ज़िले का स्वास्थ्य विभाग
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















