Barabanki: राज्य महिला आयोग की सदस्य ने सुनी महिलाओं की शिकायतें, अधिकारियों को दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

Barabanki:

राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति ने बाराबंकी पहुंचकर महिलाओं की शिकायतें सुनीं। डीआरडीए सभागार में जनसुनवाई कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

गुरुवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अंजू प्रजापति ने बाराबंकी जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं की शिकायतें सुनकर संबंधित अधिकारियों को तात्कालिक समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं और बालिकाओं को न्याय और सुरक्षा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हरख का निरीक्षण

दौरे की शुरुआत में श्रीमती अंजू प्रजापति ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हरख का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्राओं से संवाद किया और उनके शिक्षण कार्य, स्मार्ट क्लास व स्कूल की व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

उन्होंने छात्राओं द्वारा लगाए गए टीएलएम स्टॉल का अवलोकन किया और उनकी बेहतर परफॉर्मेंस की प्रशंसा करते हुए उन्हें शाबाशी दी व आशीर्वाद प्रदान किया।

इस दौरान विद्यालय की बीईओ सुश्री फिजा मिर्जा, वार्डेन श्रीमती अंकिता वर्मा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

 

डीआरडीए सभागार में महिलाओं की जनसुनवाई

इसके बाद राज्य महिला आयोग की सदस्य ने डीआरडीए सभागार में महिलाओं की शिकायतें सुनीं। उन्होंने बताया कि उन्हें कुल 10 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनके तात्कालिक निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

श्रीमती प्रजापति ने कहा कि “महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति सजग करना और उन्हें सशक्त बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। विभागीय अधिकारियों को हर महिला की शिकायत को गंभीरता से लेकर त्वरित न्याय दिलाना चाहिए ताकि किसी भी महिला को दर-दर भटकना न पड़े।”

यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली

 

 

सरकार के मिशन शक्ति अभियान पर जोर

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है ताकि महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता का अधिकार मिल सके।

उन्होंने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए 1090 और 181 जैसी हेल्पलाइन सेवाएं 24 घंटे सक्रिय हैं, जिन पर कोई भी महिला या बालिका अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है।

उन्होंने कहा कि “अगर किसी महिला को समय से न्याय नहीं मिलता है, तो वह सीधे राज्य महिला आयोग में शिकायत कर सकती है। आयोग महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर कार्रवाई करेगा।”

 

 

दौरे के दौरान रहे ये अधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) राज कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर संगम कुमार, एसीएमओ डॉ. डी.के. श्रीवास्तव, बाल संरक्षण अधिकारी हरीश मोहन पांडेय, तथा महिला थानाध्यक्ष श्रीमती मुन्नी सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

 

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!