Barabanki
बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र में आउटर रिंग रोड पर दो ट्रक आमने-सामने टकरा गए। हादसे में एक ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ। पुलिस और ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर घायल को अस्पताल पहुंचाया।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी जिले के देवा थाना क्षेत्र की माती पुलिस चौकी अंतर्गत आउटर रिंग रोड पर रविवार एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां दो ट्रक आमने-सामने टकरा गए, जिससे एक चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
कैसे हुआ हादसा
घटना किसान पथ से जुड़ने वाले आउटर रिंग रोड पर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों ट्रक तेज रफ्तार में थे और ओवरटेक करने के दौरान आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों वाहनों के केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसे में एक ट्रक चालक कश्मीर निवासी जैद (33 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे ट्रक का चालक रोशन लाल, जो पंजाब से कोलकाता जा रहा था, गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल बाराबंकी पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर किया रेस्क्यू
हादसे की सूचना मिलते ही देवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से दोनों ट्रकों में फंसे चालकों को बाहर निकाला गया। मृत चालक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसे के कारण आउटर रिंग रोड पर कुछ समय तक यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में पुलिस ने क्लियर कराया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया
स्थानीय लोगों के अनुसार, “टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोहे के केबिन पूरी तरह दब गए थे। कई लोगों ने ट्रक के हिस्सों को काटकर ड्राइवर को बाहर निकाला।”
पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि दुर्घटना के पीछे तेज रफ्तार या लापरवाही में से कौन-सा कारण जिम्मेदार था।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / उस्मान
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: राजनीतिक संरक्षण के चलते जानलेवा हमले और डकैती के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस — दहशत में पीड़ित परिवार, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई थी FIR
-
Barabanki: 22 महीने से बिना फिटनेस दौड़ रहा था 8 ज़िंदगियां लीलने वाला ट्रक, चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
-
Barabanki: पत्नी का गला काटने के बाद सिर लेकर घूमने वाले पति को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, ₹25,000 का जुर्माना भी लगाया
-
Barabanki: थाना प्रभारी पर सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों से सांठगांठ और पीड़िता को धमकाने का आरोप, एसपी ने दर्ज कराई थी FIR
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















