Barabanki: डेंगू से निपटने को लेकर ईओ शीलू अवस्थी की अध्यक्षता में अहम बैठक —अधूरे निर्माण कार्यों पर जताई नाराजगी

Barabanki:

बाराबंकी के टिकैतनगर नगर पंचायत में डेंगू से निपटने के लिए ईओ शीलू अवस्थी की अध्यक्षता में बैठक हुई। साफ-सफाई अभियान तेज करने और अधूरे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

नगर पंचायत टिकैतनगर में डेंगू बुखार के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोमवार को ईओ शीलू अवस्थी की अध्यक्षता में सभी सभासदों की एक महत्वपूर्ण बैठक नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र में बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण के लिए ठोस रणनीति बनाई गई।

 

साफ-सफाई अभियान तेज करने के निर्देश

ईओ शीलू अवस्थी ने नगर पंचायत कर्मचारियों को निर्देश दिया कि सभी वार्डों में साफ-सफाई अभियान को और तेज किया जाए तथा नियमित रूप से दवा का छिड़काव किया जाए, ताकि डेंगू फैलाने वाले मच्छरों के प्रजनन को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी वार्ड में गंदगी या जलभराव नहीं होना चाहिए, और इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

अधूरे निर्माण कार्यों पर जताई नाराजगी

बैठक के दौरान सभासदों ने अपने-अपने वार्डों में अधूरे पड़े निर्माण कार्यों की समस्या उठाई। इस पर ईओ शीलू अवस्थी ने संबंधित ठेकेदारों को तत्काल तलब कर चेतावनी दी और जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समय पर गुणवत्ता पूर्ण कार्य अनिवार्य है।

 

उपस्थित रहे सभासद और अधिकारी

बैठक में सभासद सपन जैन, आशु विश्वकर्मा, सुधीर यज्ञ सैनी, उदयराज, जुबेर अहमद, राजकुमार रावत, क्रांति कश्यप, परसराम रावत, राजेश शर्मा, फक्कड़ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार

रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!