Barabanki: एसडीएम प्रीति सिंह ने अधिकारियों के साथ की बैठक, फार्मर रजिस्ट्री अभियान को लेकर दिए ये कड़े निर्देश

Barabanki:

बाराबंकी के सिरौलीगौसपुर में एसडीएम प्रीति सिंह की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान को गति देने के लिए बैठक आयोजित की गई। अधिकारियों को लक्ष्य के अनुसार कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए। बीडीओ संजीव गुप्ता ने कहा कि कार्य युद्धस्तर पर पूरा किया जाए।

Barabanki

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)।

सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र में फार्मर रजिस्ट्री अभियान को तेज़ी से पूरा कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है। गुरुवार को तहसील के पारिजात सभागार में उपजिलाधिकारी (एसडीएम) प्रीति सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी (बीडीओ) संजीव गुप्ता, ग्राम प्रधान, उचित दर विक्रेता, राजस्व निरीक्षक और लेखपाल सहित तमाम संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

निर्धारित लक्ष्य के अनुसार फार्मर रजिस्ट्री पूरी करने के निर्देश

बैठक के दौरान एसडीएम प्रीति सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि फार्मर रजिस्ट्री कार्य को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप हर हाल में पूरा कराया जाए। उन्होंने कहा कि “यह अभियान किसानों के हित से जुड़ा हुआ है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

एसडीएम ने बताया कि 8 नवम्बर से उचित दर विक्रेताओं द्वारा खाद्यान्न वितरण प्रारंभ किया जाएगा। वितरण के दौरान लेखपाल, ग्राम प्रधान और विक्रेता मिलकर उन किसानों की केवाईसी (KYC) और रजिस्ट्री प्रक्रिया पूर्ण करें जिनका कार्य अब तक शेष है।

 

“युद्धस्तर पर करें कार्य” — बीडीओ संजीव गुप्ता

खण्ड विकास अधिकारी संजीव गुप्ता ने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री कार्य को युद्धस्तर पर पूरा किया जाए, ताकि कोई भी पात्र किसान शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित न रह जाए।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों में सहयोगात्मक कार्यशैली अपनाने पर ज़ोर दिया और कहा कि राजस्व विभाग और ग्राम प्रधान मिलकर यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक किसान का डेटा समय से पोर्टल पर अपडेट हो।

 

बैठक में शामिल अधिकारी और जनप्रतिनिधि

बैठक में नायब तहसीलदार दिनेश पांडेय, राजस्व निरीक्षक अवधेश कुमार, प्रेमचंद्र, भूपेंद्र द्विवेदी, शुभेंद्र अवस्थी, प्रदीप कुमार वर्मा, सुनील कुमार रावत, चंद्रभान रावत, मोहम्मद अकरम अंसारी, निसार मेंहदी, जमशेद अली, जयराम मौर्य, रामसागर यादव, रियाज मशूद, और प्रधान सुनील कुमार बाजपेयी सहित तहसील क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान और उचित दर विक्रेता उपस्थित रहे।

 

फार्मर रजिस्ट्री अभियान क्यों है महत्वपूर्ण

फार्मर रजिस्ट्री योजना का उद्देश्य प्रदेश के प्रत्येक किसान को एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ना है ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके।

रजिस्ट्री पूर्ण होने पर किसान की पहचान, भूमि विवरण और पात्रता की जानकारी एक साथ दर्ज होगी, जिससे डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से लाभ वितरण में पारदर्शिता बनी रहेगी।


रिपोर्ट – आफताब अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

और पढ़ें

error: Content is protected !!