Barabanki:
बाराबंकी में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। ये वही आरोपी हैं जिन्होंने नगर कोतवाली के बाहर से सिपाही की अपाचे बाइक चोरी कर रायबरेली में दंपति से लूट की थी। एक बदमाश को गोली लगी, दूसरा गिरफ्तार।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। नगर कोतवाली के बाहर से पुलिसकर्मी की अपाचे बाइक चोरी कर रायबरेली में दंपति से लूट करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह के दो सदस्यों को स्वाट और नगर कोतवाली पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरा बदमाश मौके पर दबोच लिया गया।
पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार देर रात स्वाट/सर्विलांस और कोतवाली नगर पुलिस टीम चोरी और लूट की घटनाओं की रोकथाम के लिए गश्त पर थी। इसी दौरान सुमैया नगर के पास एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पीछा करने पर शुगर मिल के पास मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की।
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश रघुवीर पांडेय पुत्र अवधेश पांडेय, निवासी सदरौना काशीराम कॉलोनी, थाना पारा, लखनऊ के पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
दूसरे बदमाश को भी दबोच लिया गया जिसकी पहचान अजय दीक्षित उर्फ शुभम पुत्र स्व. ललित, निवासी एसटीपी चौराहा, थाना बीबीडी, लखनऊ (मूल निवासी बिल्हौर, कानपुर नगर) के रूप में हुई है।
आरोपियों के पास से हथियार और चोरी की बाइक बरामद
पुलिस ने दोनों बदमाशों के कब्जे से एक अवैध तमंचा (.315 बोर), एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, चोरी की गई अपाचे बाइक और ₹1500 नकद बरामद किए हैं।
जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं, जो कई जिलों में चोरी और लूट की घटनाओं में शामिल हैं।
तीसरा आरोपी पहले ही गिरफ्तार
इससे पहले, पुलिस ने 31 अक्टूबर 2025 को नगर कोतवाली के बाहर से सिपाही गर्जन सिंह की अपाचे बाइक चोरी करने वाले तीसरे आरोपी श्यामू रावत पुत्र मुन्ना निवासी शेखुपुर थाना मोहम्मदपुर खाला को गिरफ्तार किया था।
सिपाही की बाइक से की गई रायबरेली में लूट
सूत्रों के अनुसार, नगर कोतवाली के बाहर से चोरी की गई अपाचे बाइक से ही बदमाशों ने 1 नवंबर 2025 को रायबरेली जनपद के गुरुबक्सगंज थाना क्षेत्र में मो. आलम और उनकी पत्नी गौसिया से लूट की वारदात की थी। बदमाशों ने बथुआ खास स्कूल नहरिया के पास दंपति से ₹4000 नकद, चांदी की पायल और जरूरी दस्तावेजों से भरा बैग लूट लिया था।
पीड़ित की तहरीर पर अपाचे सवार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गुरुबक्सगंज थाने की पुलिस भी इनकी तलाश कर रही थी।
पुलिस का बयान
एसपी बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ कई जिलों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। इनके आपराधिक नेटवर्क की जांच के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: थाना प्रभारी पर सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों से सांठगांठ और पीड़िता को धमकाने का आरोप, एसपी ने दर्ज कराई थी FIR
-
Barabanki: मामूली कहासुनी के बाद छाया चौराहा बना अखाड़ा, दो पक्षों में जमकर मारपीट — गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
-
Barabanki: चिराग़ तले अंधेरा — कोतवाली के बाहर से पुलिसकर्मी की बाइक ले उड़े बेख़ौफ़ चोर, CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात
-
Barabanki: अवैध व्यावसायिक भवन और मकानों पर गरजा बाबा का बुलडोजर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और भारी पुलिस बल रहा उपस्थित
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















