Barabanki:
बाराबंकी में पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, दो की मौत और पांच लोग घायल। आईजी अयोध्या समेत डीएम एसपी मौके पर, पुलिस ने जांच शुरू की और मलबा हटाने का कार्य जारी।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश
बाराबंकी ज़िले के टिकैतनगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सराय बराई में गुरुवार को एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया। धमाका इतना शक्तिशाली था कि फैक्ट्री की छत और दीवारें उड़ गईं, और आसपास के खेतों व मकानों में मलबा बिखर गया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
धमाके की आवाज सुनकर आसपास के गांवों में अफरा-तफरी मच गई। सैकड़ों लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी टिकैतनगर में भर्ती कराया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
विस्फोट की भयावहता
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना तेज था कि दो लोगों के शरीर के टुकड़े दूर खेतों तक जा गिरे। विस्फोट के बाद फैक्ट्री में लगातार छोटे-छोटे धमाके होते रहे, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना रहा। धुएं और आग की लपटों ने आसमान को ढक लिया, जिससे राहत कार्य में भी कठिनाई हुई।
प्रशासन और पुलिस मौके पर
विस्फोट की सूचना मिलते ही टिकैतनगर पुलिस, फायर ब्रिगेड, और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बचाव और राहत कार्य तेज़ी से जारी है। पुलिस ने मलबे में फंसे लोगों की तलाश अभियान शुरू कर दी है। फैक्ट्री परिसर को सुरक्षा कारणों से चारों ओर से घेर लिया गया है।

वैध रूप से चल रही फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की अनदेखी
प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि यह पटाखा फैक्ट्री वैध लाइसेंस लेकर संचालित की जा रही थी। लेकिन फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था, जिससे हादसा हुआ।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पूर्व में कई बार प्रशासन को शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पुलिस अब फैक्ट्री मालिक और संचालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है। साथ ही विस्फोट के कारणों की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।

स्थानीय प्रशासन की कार्रवाई
घटना के बाद आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय ने मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा मानकों के उल्लंघन की जांच के आदेश दिए हैं। फिलहाल पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है और जांच टीमों को अलर्ट पर रखा गया है।
हादसे में मृतकों व घायलों की सूची
हादसे में ख़मौली गांव के रहने वाले गब्बर और हियातनगर निवासी शमसुद्दीन की मौके पर मौत हो गई, जबकि मोहम्मद खालिद पुत्र ताहिर, कल्लू पुत्र अज्ञात, सलमान पुत्र अज्ञात, बशीर अली पुत्र ताहिर व निर्मल पुत्र हंसराज धमाके की चपेट में आकर बुरी तरह ज़ख्मी हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रिपोर्ट – आफताब अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: सपा नेता और पूर्व मंत्री के करीबी पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप, सोशल मीडिया पोस्ट से मचा बवाल
-
Barabanki: पत्नी का गला काटने के बाद सिर लेकर घूमने वाले पति को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, ₹25,000 का जुर्माना भी लगाया
-
Lucknow: करोड़ों की साइबर ठगी का भंडाफोड़ — निजी बैंक का डिप्टी ब्रांच मैनेजर समेत तीन गिरफ्तार
-
Barabanki: शादी से पहले दूल्हे ने रखी मोटरसाइकिल और 2 लाख रुपये की डिमांड, बारात लाने से किया इंकार — केस दर्ज
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















