
बाराबंकी, यूपी।
जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पारा खन्दौली में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ मामूली बात पर दबंगों ने एक 7 वर्षीय बच्चे को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। बच्चे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पारा खन्दौली निवासी प्रवेश कुमार पुत्र रामदास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका 7 वर्षीय बेटा अनवित कुमार 20 जून, 2025 को शाम करीब 5 बजे साइकिल से किराने की दुकान पर सामान लेने गया था। सामान लेकर वापस आते समय, गाँव के ही विशाल की साइकिल से अनवित की साइकिल का हैंडल हल्का सा छू गया। इतनी सी बात पर विशाल आगबबूला हो गया और अनवित को माँ-बहन की भद्दी-भद्दी गालियाँ देने लगा।
शोर सुनकर विशाल के साथ रामशंकर पुत्र धन्नू , रामशंकर की पत्नी व सुनील पुत्र रामशंकर भी वहाँ आ गए और अनवित को पीटने लगे। जब अनवित की माँ अपने बेटे को बचाने के लिए दौड़ीं, तो विपक्षीजनों ने उन्हें भी मारने के लिए दौड़ा लिया। कई लोगों के लोगों के मौके पर आ जाने पर विपक्षी वहाँ से भाग गए।
देर रात घात लगाकर जानलेवा हमला
प्रवेश कुमार ने बताया कि उसी रात करीब 9:30 बजे, जब उनका बेटा अनवित पेशाब करने के लिए घर के बाहर गया, तो उक्त विपक्षीजन पहले से ही घात लगाए बैठे थे। उन्होंने अनवित को पकड़ लिया और मुँह दाबकर लाठी डंडों से बुरी तरह मारने लगे। इस हमले से अनवित को गंभीर चोटें आईं और वह चीखने लगा। अपने बेटे की चीख सुनकर प्रवेश कुमार दौड़े तो उन्होंने देखा कि अनवित बेहोश पड़ा था।

प्रवेश कुमार अपनी पत्नी के साथ तुरंत अपने बेटे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल की इमरजेंसी में ले गए, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। प्रवेश की पत्नी मीना देवी ने बताया कि दबंगों की पिटाई से उनके बेटे का हाथ टूट गया है और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी गहरी चोटें आई हैं। वही प्रवेश कुमार का कहना है कि विपक्षीजन बहुत ही दबंग किस्म के व्यक्ति हैं और उन्होंने एलानिया धमकी दी है कि “इस बार बच गया, अगली बार जिंदा नहीं बचेगा।”
पीड़िता की शिकायत पर जहांगीराबाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 351(2) (आपराधिक धमकी), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान), और 110 (सदोष मानव वध का प्रयास) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / उस्मान
यह भी पढ़ें : UP News: “चढ़ा दो इन पर बुलडोजर” महोबा में SDM की गुंडई; महिलाओं को धमकाने और युवक से मारपीट का वीडियो वायरल…VIDEO
यह भी पढ़ें : Barabanki: डीएम शशांक त्रिपाठी ने हाथों-हाथ कराया समस्या का समाधान; 15 मिनट में बनवाकर फरियादी के हाथ पर रख दिया राशन कार्ड
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
622
















