Barabanki News: पुलिस चौकी से चंद कदमों पर दुकान का शटर तोड़कर चोरी – व्यापारी त्रस्त, पुलिस वसूली में मस्त

Barabanki News:

बाराबंकी नगर कोतवाली क्षेत्र में चोरों का आतंक, पुलिस चौकी से चंद कदमों पर हार्डवेयर दुकान से 20 हज़ार की चोरी। व्यापारी असुरक्षित, पुलिस पर वसूली के आरोप।

Barabanki News

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

नगर कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस की निष्क्रियता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। शहर में छोटे-छोटे गैंग लगातार सक्रिय हैं और आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताज़ा मामला पुलिस लाइंस चौराहे के पास का है, जहां बेख़ौफ़ चोरों ने एक पेंट एंड हार्डवेयर की दुकान का शटर तोड़कर 20 हज़ार रुपये की नगदी पर हाथ साफ कर दिया।

📍 घटना कैसे हुई?

जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद अफजाल की पेंट एंड हार्डवेयर की दुकान पुलिस लाइंस चौराहे से छाया रोड पर स्थित है। 30 अगस्त 2025 की रात चोरों ने दुकान पर धावा बोला और शटर तोड़कर गल्ले में रखी नगदी चोरी कर ली। सुबह जब दुकानदार ने आसपास की दुकानों के CCTV फुटेज खंगाले, तो उसमें तीन युवक चोरी करते साफ दिखाई दिए।

Barabanki News: पुलिस चौकी से चंद कदमों पर दुकान का शटर तोड़कर चोरी – व्यापारी त्रस्त, पुलिस वसूली में मस्त

 

❓ पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर चोरी

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिस दुकान में चोरी हुई, वह महिला थाना, पुलिस लाइंस और सिविल लाइंस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर स्थित है। इतने पास चोरी होने के बाद भी पुलिस को भनक तक नहीं लगी, जो उनकी कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।

🚨 पुलिस पर वसूली में व्यस्त रहने का आरोप

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, सिविल लाइंस चौकी में तैनात कुछ चर्चित सिपाही क्षेत्र की कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने के बजाय ठेला-खोमचा लगाने वाले दुकानदारों, ऑटो और ई-रिक्शा चालकों से वसूली पर ज्यादा ध्यान देते हैं। यही कारण है कि इलाके में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं और अपराधी बेख़ौफ़ घूम रहे हैं।

यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video

 

📌 जांच का रटा-रटाया जुमला

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और औपचारिकता निभाने के बाद लौट गई। अधिकारियों का कहना है कि CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। लेकिन स्थानीय व्यापारी और नागरिक इसे महज़ “नाकामी छिपाने का जुमला” मान रहे हैं।

 

👉 लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं से व्यापारी वर्ग दहशत में है और अब लोग खुलेआम सवाल उठा रहे हैं कि जब पुलिस चौकी के पास ही व्यापारी सुरक्षित नहीं हैं, तो शहर का आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेगा?

 

रिपोर्ट – कामरान अल्वी

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

और पढ़ें

error: Content is protected !!