Barabanki News:
बाराबंकी न्यूज़: दरियाबाद में सर्राफा व्यवसायी के भाई से बेख़ौफ़ बदमाशों ने सोना-चांदी से भरा बैग लूट लिया। घटना में बदमाश 4-5 लाख के आभूषण लेकर फरार। पुलिस जांच में जुटी।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले के दरियाबाद थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात बेख़ौफ़ बाइक सवार बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। दुकान बंद कर घर जा रहे सर्राफा व्यवसाई के भाई को बदमाशों ने बीच रास्ते पर रोककर मारपीट की और सोने-चांदी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। लूट की इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुई वारदात?
जानकारी के मुताबिक, दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा गंगौली निवासी अनिल सोनी की खजूरी चौराहे पर सोने-चांदी की दुकान है। रोज की तरह शुक्रवार शाम करीब 8:30 बजे अनिल सोनी ने दुकान बंद की और अपने छोटे भाई सूरज सोनी को इलेक्ट्रिक स्कूटी से आभूषणों से भरा बैग लेकर घर जाने के लिए कहा।
पीड़ित सूरज सोनी ने बताया कि जैसे ही वह स्कूटी से उटवा गांव के करीब पहुंचा, तभी सुनसान रास्ते पर दो बाइक पर सवार करीब पांच बदमाशों ने उसे रोक लिया। बदमाशों ने डंडों से उसकी पिटाई की और सोने-चांदी का बैग छीनकर कोटवा रोड की ओर फरार हो गए।

लाखों का माल लूटकर ले गए बदमाश
पीड़ित सूरज के अनुसार, लूटे गए बैग में करीब 1 से 1.5 किलो चांदी और लगभग 20 से 30 ग्राम सोने के आभूषण थे। इनकी कुल कीमत करीब 4 से 5 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना पर पीआरवी और दरियाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसएचओ दरियाबाद मनोज सोनकर ने बताया कि,
“दुकानदार से लूट की सूचना मिली है। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और जल्द ही बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।”

स्थानीय लोगों में दहशत
घटना के बाद से इलाके के व्यापारियों और आम लोगों में दहशत फैल गई है। स्थानीय सर्राफा व्यापारियों ने मांग की है कि पुलिस जल्द से जल्द लुटेरों को पकड़कर सख्त कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki News: KCC लोन की अदायगी न करने पर दो किसानों की जमीन कुर्क, SDM के निर्देश पर हुई कार्रवाई से बढ़ी क्षेत्र के अन्य बकायेदार किसानों की धड़कने
-
Barabanki News: अंबेडकर का नारा लगाने पर प्रिंसिपल ने छात्रों को डांटा, स्कूल से निकालने की दी धमकी, अभिभावकों में आक्रोश
-
बाराबंकी: ई-रिक्शा में युवती से छेड़खानी और दुष्कर्म का प्रयास, चलते रिक्शा से कूदकर बचाई जान – तीन आरोपी गिरफ्तार
-
बाराबंकी: कमरे में ‘सहेली’ के साथ पकड़ी गई विवाहिता, बोली – “शादी हो चुकी है, अब उसी के संग रहूंगी”, पुलिस भी नहीं सुलझा सकी विवाद
-
बाराबंकी: विदेश में नौकरी के नाम पर कबूतरबाज एजेंट ने ठग लिए लाखों रुपए, पीड़ित युवक ने पुलिस से की न्याय की मांग
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















