Barabanki News
बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र में खाद वितरण के दौरान विवाद, भाजपा नेता अरविंद सिंह पर SC-ST एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज। समिति सचिव और चौकीदार के बेटे से मारपीट व गाली-गलौज का आरोप। जांच सीओ हैदरगढ़ को सौंपी गई।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले के कोठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेमरावा गांव स्थित खाद समिति पर बुधवार को बड़ा हंगामा देखने को मिला। यहां खाद वितरण के दौरान हुए विवाद में भाजपा नेता अरविंद सिंह पर गंभीर आरोप लगे हैं। समिति प्रभारी सचिव की शिकायत पर पुलिस ने भाजपा नेता के खिलाफ SC-ST एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
मामला क्या है?
कोठी थाने में दी गई तहरीर में वी पैक्स सेमरावा के प्रभारी सचिव अनिल कुमार ने बताया कि बुधवार दोपहर लगभग 2:26 बजे समिति में खाद वितरण का कार्य चल रहा था। तभी कोठी थाना क्षेत्र के ग्राम पूरे बपला निवासी भाजपा नेता अरविंद कुमार पुत्र स्व. बाबू सिंह अचानक समिति परिसर में पहुंचे।
सचिव के अनुसार, भाजपा नेता ने आते ही उन्हें मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया और बिना किसी कारण उन पर हाथ छोड़ दिया। इस दौरान समिति में मौजूद चौकीदार राम सजीवन का बेटा लायक राम बीच-बचाव करने पहुंचा, तो आरोपी नेता ने उसे भी जातिसूचक शब्द कहते हुए गाली-गलौज की और मारपीट की।
शिकायत में यह भी कहा गया है कि भाजपा नेता ने वहां मौजूद लोगों के सामने ही दोनों को जान से मारने की धमकी दी और मौके से चले गए। इस घटना से समिति परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
अनिल कुमार की तहरीर पर कोठी थाना पुलिस ने भाजपा नेता अरविंद सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन पर भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 115(2), 352, 121(1), 132, 351(2) के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके साथ ही, उनके खिलाफ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम 1989 की धारा 3(1)(द), 3(1)(घ), 3(2)(v) के तहत भी मुकदमा कायम किया गया है।
जांच सीओ हैदरगढ़ को सौंपी गई
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच की जिम्मेदारी सीओ हैदरगढ़ समीर कुमार सिंह को सौंपी है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
राजनीतिक सरगर्मी तेज
भाजपा नेता पर SC-ST एक्ट में मुकदमा दर्ज होने से स्थानीय राजनीति में भी हलचल मच गई है। ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि खाद वितरण जैसे संवेदनशील मुद्दे पर इस तरह का विवाद होना प्रशासन और समिति दोनों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है। फिलहाल, पुलिस जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि घटना की सच्चाई क्या है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
बाराबंकी: ई-रिक्शा में युवती से छेड़खानी और दुष्कर्म का प्रयास, चलते रिक्शा से कूदकर बचाई जान – तीन आरोपी गिरफ्तार
-
बाराबंकी: लेखपाल पर ₹10,000 छीनने का आरोप, पीड़ितो ने सीएम योगी और डीएम से लगाई इंसाफ की गुहार
-
बाराबंकी: कमरे में ‘सहेली’ के साथ पकड़ी गई विवाहिता, बोली – “शादी हो चुकी है, अब उसी के संग रहूंगी”, पुलिस भी नहीं सुलझा सकी विवाद
-
बाराबंकी: हीरो एजेंसी की अवैध बिल्डिंग पर चलेगा बाबा का बुलडोजर! SDM ने जारी किया आदेश, मचा हड़कंप
-
Barabanki: FSDA टीम की लापरवाही ने मचाया बवाल, कंपनी डायरेक्टर के मोबाइल पर घनघनाने लगे हजारों लोगो के फोन, जानिए क्या है पूरा मामला
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















