Barabanki News: भाजपा नेता पर SC-ST एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, खाद वितरण के दौरान मारपीट और गाली-गलौज का आरोप

Barabanki News

बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र में खाद वितरण के दौरान विवाद, भाजपा नेता अरविंद सिंह पर SC-ST एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज। समिति सचिव और चौकीदार के बेटे से मारपीट व गाली-गलौज का आरोप। जांच सीओ हैदरगढ़ को सौंपी गई।

Barabanki News

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

जिले के कोठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेमरावा गांव स्थित खाद समिति पर बुधवार को बड़ा हंगामा देखने को मिला। यहां खाद वितरण के दौरान हुए विवाद में भाजपा नेता अरविंद सिंह पर गंभीर आरोप लगे हैं। समिति प्रभारी सचिव की शिकायत पर पुलिस ने भाजपा नेता के खिलाफ SC-ST एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

 

मामला क्या है?

कोठी थाने में दी गई तहरीर में वी पैक्स सेमरावा के प्रभारी सचिव अनिल कुमार ने बताया कि बुधवार दोपहर लगभग 2:26 बजे समिति में खाद वितरण का कार्य चल रहा था। तभी कोठी थाना क्षेत्र के ग्राम पूरे बपला निवासी भाजपा नेता अरविंद कुमार पुत्र स्व. बाबू सिंह अचानक समिति परिसर में पहुंचे।

सचिव के अनुसार, भाजपा नेता ने आते ही उन्हें मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया और बिना किसी कारण उन पर हाथ छोड़ दिया। इस दौरान समिति में मौजूद चौकीदार राम सजीवन का बेटा लायक राम बीच-बचाव करने पहुंचा, तो आरोपी नेता ने उसे भी जातिसूचक शब्द कहते हुए गाली-गलौज की और मारपीट की।

शिकायत में यह भी कहा गया है कि भाजपा नेता ने वहां मौजूद लोगों के सामने ही दोनों को जान से मारने की धमकी दी और मौके से चले गए। इस घटना से समिति परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video

 

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

अनिल कुमार की तहरीर पर कोठी थाना पुलिस ने भाजपा नेता अरविंद सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन पर भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 115(2), 352, 121(1), 132, 351(2) के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके साथ ही, उनके खिलाफ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम 1989 की धारा 3(1)(द), 3(1)(घ), 3(2)(v) के तहत भी मुकदमा कायम किया गया है।

 

जांच सीओ हैदरगढ़ को सौंपी गई

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच की जिम्मेदारी सीओ हैदरगढ़ समीर कुमार सिंह को सौंपी है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

राजनीतिक सरगर्मी तेज

भाजपा नेता पर SC-ST एक्ट में मुकदमा दर्ज होने से स्थानीय राजनीति में भी हलचल मच गई है। ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि खाद वितरण जैसे संवेदनशील मुद्दे पर इस तरह का विवाद होना प्रशासन और समिति दोनों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है। फिलहाल, पुलिस जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि घटना की सच्चाई क्या है।

 

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया

और पढ़ें

error: Content is protected !!