Barabanki:
बाराबंकी जिले के त्रिलोकपुर में पक्का तालाब के पास स्थित शिव-शक्ति द्वार के निर्माण के लिए आज मंगलवार को भूमि पूजन कार्यक्रम विधि विधान के साथ संपन्न कराया गया। पढ़ें पूरी खबर विस्तार से

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले के त्रिलोकपुर स्थित पक्का तालाब के पास शिव-शक्ति द्वार के निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम आज मंगलवार को विधि विधान से पूजन और मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ। रामनगर विधायक फरीद महफूज किदवई के प्रतिनिधि लल्लन वर्मा की उपस्थिति में इसका शिलान्यास किया गया।
विधायक प्रतिनिधि श्री वर्मा ने बताया कि यह ‘शिव-शक्ति द्वार’ आम जनता के सहयोग से निर्मित किया जाएगा। क्षेत्र की एकता के प्रतीक इस द्वार के निर्माण में सभी क्षेत्रवासियों की सामूहिक श्रद्धा और संकल्प शामिल है।
इस अवसर पर लल्लन वर्मा ने घोषणा की कि पक्का तालाब का जीर्णोद्धार विधायक निधि से किया जाएगा। इस विकास कार्य में तालाब की मरम्मत, इंटरलॉकिंग, बाउंड्री निर्माण, सफाई और आधुनिक लाइटिंग की व्यवस्था शामिल होगी। उनका उद्देश्य इस स्थान को एक सुंदर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है।
श्री वर्मा ने बताया कि इससे पहले रामचबूतरा, देवी मंदिर बस स्टैंड, खारझा पुलिया के पास और मुख्य चौराहे पर लाइटें लगाई जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि विकास तभी सार्थक होता है जब उसमें जनता का आशीर्वाद शामिल हो। उन्होंने इस कार्य में सहयोग करने वाले सभी नागरिकों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में क्षेत्र के सम्मानित बुजुर्ग, गणमान्य व्यक्ति, प्रबुद्ध जन, युवा साथी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Mumbai: होटल में एक गलती ने झकझोर दी जिंदगी – युवती ने रूम नंबर 105 की जगह दबा दी 205 की घंटी, और फिर……
-
Barabanki: प्रेमिका की निर्मम हत्या के आरोप में प्रेमी और उसकी चार बहने गिरफ्तार, फरार माता-पिता की तलाश जारी
-
Barabanki: जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत निधि से निर्मित सड़कों का लोकार्पण, विधायक और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से काटा फीता
-
Barabanki: हजारों के बकाए पर बिजली कनेक्शन काटने पहुंची टीम पर हमला, मोबाइल छीनने का भी हुआ प्रयास
















