Barabanki: बच्चो के लिए La pino’z pizza से ऑनलाइन आर्डर किया खाने का सामान, पैकट खोलते ही क्यों उड़ गए महिला के होश….देखे वीडियो

 

बाराबंकी।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) के अधिकारियों की लापरवाही के चलते शहर में लगातार खराब और सड़ा माल बेचा जा रहा है। यह सनसनीखेज ख़ुलासा तब हुआ जब लखनऊ रोड पर टेस्टी बाइट रेस्टोरेंट के निकट स्थित ला पीनोज़ पिज्जा शोरूम की तरफ से एक महिला को ऑनलाइन आर्डर में सड़ा और फफूंदी लगा केक डिलीवर कर दिया गया।

यह भी पढ़े :  Barabanki: एक मिनट में 134 पुशअप लगाकर बृजेश ने बनाया कीर्तिमान, इंडिया बुक आफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ बाराबंकी के लाल का नाम…देखे वीडियो

जानकारी के मुताबिक बाल दिवस के मौक़े पर नगर क्षेत्र के नाका पैसार निवासी एक महिला ने अपने बच्चों के लिए लखनऊ रोड स्थित ला पीनोज पिज्जा शोरूम से पिज़्ज़ा व अन्य सामान के साथ चोको लावा केक आर्डर किया था। थोड़ी देर बाद जब डिलीवरी बॉय पार्सल लेकर पहुंचा तो पैकेट खोलते ही महिला के होश उड़ गए। डिब्बा बंद केक सड़ा हुआ था और उसमें फफूंदी लगी थी। महिला द्वारा इसकी तत्काल इसकी शिकायत की गई। लेकिन पिज़्ज़ा शोरूम की तरफ से जवाब दिया कि हमारा इससे कोई मतलब नहीं है। इसके बाद न तो पैसे वापस किए गए और न ही दूसरा केक भेजा गया। इस तरह से सड़ा केक देकर ला पीनोज पिज्जा वाले ग्राहकों को चूना लगाने के साथ ही उनके स्वास्थ्य से भी खिलवाड़ कर रहे है।

एफएसडीए की टीम सेटिंग वाले आउटलेट पर नहीं करती करवाई
शहर में लगभग एक सैकड़ा से अधिक बेकरी चल रही है। जिसमें पुराना वा एक्सपायरी माल चोरी छुपे बेच दिया जाता है। लखनऊ रोड पर स्थित कई बड़ी कम्पनियों के पिज्जा शोरूम है। सेटिंग के चलते फूड डिपार्टमेंट की टीम इनके शोरूम पर कभी भी जांच करने नहीं जाती है। जिससे यह बड़े शोरूम वाले घटिया सामान बेच कर लगातार लोगों को ठग रहे है।
फ़ोटो : पैकेट में निकला सड़ा और फफूंदी लगा केक
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: सरकारी ज़मीन कब्जाने वाले रियल एस्टेट कारोबारियों पर IAS आर जगतसाई का कड़ा एक्शन, बुलडोजर से ध्वस्त करायी अवैध प्लाटिंग

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!