Barabanki:
बाराबंकी के हैदरगढ़ में बछरावां तिराहे पर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार अधेड़ को रौंद दिया। हादसे में 59 वर्षीय शिव बक्श कश्यप की मौके पर ही मौत, परिजनों में मचा कोहराम। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले के हैदरगढ़ कस्बे में मंगलवार की शाम एक भीषण सड़क हादसे में 59 वर्षीय अधेड़ की डंपर की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम और दहशत का माहौल है।
तेज रफ्तार डंपर बना मौत का कारण
मिली जानकारी के मुताबिक, हैदरगढ़ कस्बे के बछरावां तिराहे के पास यह हादसा हुआ। मृतक की पहचान शिव बक्श कश्यप (59 वर्ष) निवासी ब्रह्मनान वार्ड, हैदरगढ़ के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि शिव बक्श अपने भांजे के तिलक समारोह में शामिल होकर मंगलवार शाम बाइक से घर लौट रहे थे, तभी पोखरा की दिशा से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शिव बक्श कश्यप की मौके पर ही मौत हो गई।
घर में मचा कोहराम, मोहल्ले में पसरा सन्नाटा
दुर्घटना की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया।
परिजन बदहवास होकर मौके पर पहुंचे, जहां रोते-बिलखते परिवार के दृश्य ने हर किसी की आंखें नम कर दीं।
घटना के बाद घर में मातम का माहौल है और आसपास के लोग भी घटना से गहराई तक सदमे में हैं।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
सूचना पर हैदरगढ़ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
पुलिस ने डंपर और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मुख्य मार्ग पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: चिराग़ तले अंधेरा — कोतवाली के बाहर से पुलिसकर्मी की बाइक ले उड़े बेख़ौफ़ चोर, CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात
-
Barabanki: शहर के बीचों-बीच मार्केट में अधेड़ का कई दिन पुराना शव मिलने से मचा हड़कंप — जांच में जुटी पुलिस
-
Barabanki: करोड़ो की सरकारी ज़मीन पर हीरो एजेंसी की अवैध बिल्डिंग — हाईकोर्ट और योगी सरकार के आदेशों की खुली अवहेलना; सवालों के घेरे में अधिकारियों की भूमिका
-
Barabanki: “कागजों में नहीं, धरातल पर दिखना चाहिए शिकायतों का निस्तारण” – सम्पूर्ण समाधान दिवस में बोली ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गुंजिता अग्रवाल
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















