Barabanki:
बाराबंकी जिले में सरकारी कार्यालय की महिलाकर्मी ने जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में तैनात एसबीएम अकाउंटेंट पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले की नगर कोतवाली इलाके में सरकारी कार्यालय में तैनात महिलाकर्मी के साथ छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में तैनात एसबीएम अकाउंटेंट के ख़िलाफ़ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने प्रकरण की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
ऑफिस से घर जाते समय रोका रास्ता
जानकारी के अनुसार विकास भवन में तैनात महिलाकर्मी ने नगर कोतवाली पुलिस को दी अपनी तहरीर में बताया कि दिनांक 19 नवंबर 2025 को शाम के करीब 5 बजे वो ऑफिस से अपने घर जा रही थी। जिला पंचायत राज अधिकारी, कार्यालय में एसबीएम अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत अर्पूव श्रीवास्तव द्वारा विकास भवन के मुख्य गेट पर उनका रास्ता रोक लिया गया और अनुचित रूप से दवाब बनाकर मोबाइल नम्बर मांगा गया।
आरोप है कि आरोपी अपूर्व श्रीवास्तव द्वारा लखनऊ घुमाने चलने आदि बाते कहकर पीड़िता के साथ बदतमीजी भी की गई।
विरोध के बाद भी नहीं माना आरोपी
महिलाकर्मी ने बताया कि अपूर्व की उक्त हरकत का विरोध कर वो अपने पर चली गई। लेकिन इसके अगले दिन दिनांक 20 नवंबर 2025 को दबाव बनाने के लिए अपूर्व ने उनके कार्यालय के बाहर चक्कर काटना शुरू कर दिया और कई बार उन्हें इशारा किया।
पीड़िता के मुताबिक वो अपने पति की मृत्यु के बाद नौकरी कर अपने 02 बच्चों का पालन पोषण कर रही है। आरोपी की इस हरकत से उन्हें अपनी सुरक्षा का खतरा महसूस हो रहा है।
शिकायत पर केस दर्ज जांच में जुटी पुलिस
पीड़िता ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर अपनी सुरक्षा और आरोपी अपूर्व श्रीवास्वत के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2), 78 व 296 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: ड्राइविंग सीखते समय दर्दनाक हादसा, युवक ने अपनी ही मां को कार से रौंदा, हुई मौत
-
Barabanki: पूड़ी-सब्ज़ी में मरी छिपकली निकलने से बिगड़ी युवती की हालत, दुकान मालिक को हिरासत में लेकर जांच में जुटी पुलिस
-
Barabanki: दूल्हे के साथ डांस कर मनाई खुशियां, फिर विदाई से ठीक पहले गायब हो गई दुल्हन, मचा हड़कंप
-
Barabanki: एसआईआर कार्य में बीएलओ का सहयोग कर रहे पति से मारपीट, गिरफ्तार कर जेल भेजे गए आरोपी
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















