मसौली-बाराबंकी।
खण्ड विकास अधिकारी, मसौली, संदीप कुमार श्रीवास्तव ने आज बुधवार को ग्राम पंचायत बड़ागांव के पंचायत भवन, अम्बेडकर पार्क एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने आवासों का जायजा लिया तथा आवास के लाभार्थियों को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।
बुधवार को ग्राम पंचायत बड़ागांव पहुंचे खण्ड विकास अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव ने सर्वप्रथम पंचायत भवन मे संचालित लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षारत बच्चो से जानकारी लेते हुए उन्होंने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद एवं पंचायत सचिव जैसराम को लाइब्रेरी मे कम्पटीशन की पुस्तके उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इसके पश्चात खण्ड विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत मे बने डा0 भीमराव अंबेडकर पार्क का जायजा लिया तथा बाउंड्रीवाल मे बने महापुरुषों के चित्रो को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। बीडीओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के आवास निर्माण का जायजा लिया तथा लाभार्थियों को जल्द से जल्द आवास पूर्ण करने के निर्देश दिये।
खंड विकास अधिकारी ने ग्रामपंचायत के मोहल्ला नईबस्ती मे बन रही भूमिगत नाली को देखकर बेहतर कार्य बताया। निरीक्षण के दौरान प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद, पंचायत सचिव जैसराम, तकनीकी सहायक अजय कुमार वर्मा, कंसल्टिंग इंजीनियर प्रदीप कुमार, पंचायत सहायक सैय्यदा बानो, क्षेत्र पंचायत सदस्य पप्पू गौतम, अंगद गौतम, सुरज यादव आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
यह भी पढ़े : UP NEWS: ईट से कूच कूचकर बिजली विभाग के कर्मचारी की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
297
















