बाराबंकी।
पुलिस अधीक्षक रेलवे, लखनऊ प्रशांत वर्मा के निर्देश पर इनामिया, वांछित व वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत जीआरपी थाना बाराबंकी की पुलिस टीम ने 17 साल से फरार चल रहे गैंगेस्टर एक्ट के आरोपी रमजानी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जीआरपी थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रथम अमित कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में उ0नि0 संजय अग्निहोत्री , हे0का0 यादवेन्द्र सिंह व का0 विनोद कुमार यादव द्वारा 17 साल से न्यायालय से गैरहाजिर चल रहे गैंगेस्टर एक्ट व आर्म्स एक्ट के मुकदमे के आरोपी रमजानी पुत्र हजारी कवडिया निवासी मौजा रुदैन थाना जरवलरोड जिला बहराइच को मौजा रुदैन थाना जरवलरोड जिला बहराइच से गिरफ्तार किया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि वारंटी की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय द्वारा कई बार एनबीडब्लू वारंट जारी किया गया लेकिन वारंटी न पुलिस के हत्थे चढ़ रहा था और न ही न्यायालय के सम्मुख हाज़िर हो रहा था। श्री द्विवेदी ने बताया कि अपर जिला एवं सत्र न्यायालय कोर्ट नं0 09 जनपद बाराबंकी द्वारा जारी एनबीडब्लू के अनुपालन में गिरफ्तार वारंटी को दिनांक 19-12-2024 को न्यायालय के सम्मुख पेश किया जाएगा।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
694
















