बाराबंकी।
बच्चों के साथ होने वाले यौन शोषण और जघन्य अपराध के मामलों ने जन मानस को झकझोर कर रख दिया और इसलिए बच्चों के साथ होने वाले यौन अपराधों को रोकने के लिए वर्ष 2012 में ‘बालकों का यौन अपराधों से संरक्षण अधिनियम, 2012(पॉक्सो) लागू किया गया। बाद में साल इस कानून में संशोधन कर इसे और सख्त बनाया गया। पॉक्सो के तहत दोषी पाए जाने पर मौत की सजा तक का प्रावधान कर दिया गया। बावजूद इसके बच्चो के साथ होने वाले यौन शोषण के मामले थमने का नाम नही ले रहे।
यह भी पढ़े : फर्ज़ी कम्पनी बनाकर 02 हज़ार लोगो से 75 करोड़ रुपए ठगने वाले 05 शातिर जालसाज़ गिरफ्तार
ताज़ा मामला यूपी के बाराबंकी ज़िले के देवा थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां एक 12 साल के बच्चे का शारीरिक शोषण करते दुकानदार का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में बच्चे के साथ नज़र आ रहे युवक का नाम फुरकान अली है जो आस्ताना रोड पर सोहन हलवे की दुकान चलाता है। 15 सेकण्ड के वायरल वीडियो में फुरकान नाम का ये युवक दुकान के पिछले हिस्से में बच्चे के साथ कुकर्म करता दिखाई पड़ रहा है। इसी बीच किसी ने मोबाइल फोन के कैमरे से इसकी काली करतूत की वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो किसने बनाया यह अभी स्पष्ट नही हो सका है।
देखे वायरल वीडियो
वीडियो को लेकर क्या बोले देवा थाना प्रभारी
वायरल वीडियो के संबंध में जब देवा थाना प्रभारी से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो अपुष्ट है। कहा का है यह क्लियर नही हो रहा है। उन्होंने बताया कि बच्चे के परिजन इस मामले में कोई कार्रवाई नही चाहते हैं। उन्होंने शिकायत करने से मना कर दिया है। यदि लिखित तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। वही चर्चा है कि आरोपी दुकानदार पहले भी कई नाबालिगों को अपना शिकार बना चुका है लेकिन बदनामी के डर से लोगो ने शिकायत नही की।
मेरठ में भी दुकानदार के कई वीडियो हुए थे वायरल, दर्जनों किशोरो को बनाया था शिकार
गौरतलब है कि इसी वर्ष अगस्त माह में मेरठ जिले के सरूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में परचून की दुकान चलाने वाले अजीत नाम के एक युवक के कई वीडियो वायरल हुए थे। जिसमे वो गांव के ही कुछ किशोरो और युवकों के साथ कुकर्म करता नज़र आ रहा था। जांच में सामने आया था कि अजीत लड़कों को नशीला पदार्थ खिलाकर कुकर्म करता था, फिर अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर पीड़ितों से पैसे ऐंठता था और नए किशोरो को लाने का दबाव बनाता था।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki: पिता ने जिसके खिलाफ दर्ज कराई FIR, बेटी ने उसी युवक से शादी की पकड़ ली ज़िद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
3,813
















