Barabanki
बाराबंकी जिले के बिहुरा गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों द्वारा आत्महत्या की कोशिश ने मचाई सनसनी। 12 दिनों में एक की मौत, दो गंभीर। जानिए पूरी खबर।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बिहुरा गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों द्वारा 12 दिनों के भीतर आत्महत्या की कोशिश से इलाके में सनसनी फैल गई है। तीनों ने पैराक्वाट नामक जहरीले खरपतवार नाशक का सेवन किया। इनमें से एक युवक की मौत हो चुकी है, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।
ताजा मामला: पति-पत्नी के झगड़े के बाद युवक ने पी लिया जहर
सबसे ताजा मामला मनीष कुमार (32 वर्ष) पुत्र सतगुरु प्रसाद का है, जिसने पारिवारिक कलह के चलते सोमवार को पैराक्वाट पी लिया। जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले मनीष का अपनी पत्नी सरिता से विवाद हुआ था, जिसके बाद सरिता मायके चली गई थी। इस घटना से आहत होकर मनीष ने आत्महत्या का प्रयास किया।
परिजनों ने बताया कि जहर खाने की जानकारी मिलते ही मनीष को फतेहपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। आरोप है कि जब पत्नी को सूचना दी गई तो उसने पहले उदासीन रवैया अपनाया और कथित तौर पर कहा, “मर जाने दो।” बाद में वह अस्पताल पहुंची और पति को लखनऊ ले गई।
पहले दो मामले: 18 साल का युवक नहीं बच सका, दूसरा गंभीर
इस घटना से कुछ दिन पहले, 23 जुलाई को मनीष के ही रिश्तेदार आदित्य कुमार (18 वर्ष), पुत्र रामचंद्र ने अज्ञात कारणों से शराब में मिलाकर पैराक्वाट पी लिया था। हालत बिगड़ने पर उसे लखनऊ के लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान 28 जुलाई को उसकी मौत हो गई।

इसी परिवार के 25 वर्षीय अखिलेश कुमार, पुत्र प्रदीप कुमार ने भी 31 जुलाई को आत्महत्या की कोशिश की। उसे जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
गांव में भय और चिंता का माहौल
लगातार हो रही इन आत्महत्या की घटनाओं से पूरे गांव में दहशत और चिंता का माहौल है। लोग मान रहे हैं कि यह मामला किसी गहरे पारिवारिक और मानसिक तनाव का संकेत है।
पुलिस और प्रशासन की ओर से मामले की जांच की जा रही है, लेकिन अब तक आत्महत्या के पीछे स्पष्ट कारण सामने नहीं आ सके हैं।
रिपोर्ट – नीरज निगम

यह भी पढ़ें..
-
UP News: बुर्कानशी को पीछे से पकड़कर बेखौफ शोहदे ने दिनदहाड़े की अश्लील हरकत, छटपटाती रही महिला…Video
-
UP News: हाथ पीछे बांधे, पेट फाड़ा, तेजाब से जला दी लाश… पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची पति के क़त्ल की साज़िश
-
Barabanki: महादेवा में करंट से दो युवकों की मौत का मामला, चश्मदीदों ने प्रशासन के दावों को किया ‘ख़ारिज’, CM योगी से उच्च स्तरीय जांच की मांग
-
Barabanki: मानसिक बीमार युवती से दुष्कर्म व हत्या करने वाले तीन दरिंदे गिरफ्तार, 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद मिली सफलता
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















