बाराबंकी।
एएनटीएफ थाना बाराबंकी की टीम द्वारा चार शातिर मादक पदार्थ तस्करो को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से 18 कुन्तल, 30 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 9 करोड़ 15 लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के पास से 16180/- रूपये नगद व एक अदद डम्फर व एक अदद ईको स्पोर्ट्स कार भी बरामद किया है।
यह भी पढ़े : Barabanki: पहली पत्नी के रहते रचाई दूसरी शादी, दहेज नही मिला तो मारपीट कर उसे भी घर से दिया निकाल, केस दर्ज
एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट लखनऊ की पुलिस उपाधीक्षक डॉ० बीनू सिंह के नेतृत्व में एएनटीएफ थाना बाराबंकी की टीम द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 04 अन्तर्राज्यीय तस्करों पुंडलिक पुत्र लक्ष्मन केन्द्रे, निवासी रायपुर छत्तीसगढ़, संतोष यादव पुत्र स्व0 रामअवध यादव, रामसागर यादव पुत्र स्व० रामआधार यादव व मंगेश यादव पुत्र रामअचल निवासीगण जनपद आजमगढ़ (उ0प्र0) को आज दिनांक 23.11.2024 को बीमा चौराहा, हनुमान मंदिर के सामने थाना जाजमऊ कमिश्नरेट कानपुर नगर से गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़े : बाराबंकी पुलिस का नया कारनामा, कार में हेलमेट न पहनने पर हज़ार रुपए का काट दिया चालान
गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से 18 कुन्तल, 30 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 9 करोड़ 15 लाख रुपये व 16180/- रूपये नगद व एक अदद डम्फर CG11BF9979 व एक अदद ईको स्पोर्ट्स कार UP50BA4353 बरामद कर विधिक कार्यवाही की गयी है। पुलिस के मुताबिक अभियुक्तो द्वारा उड़ीसा से कम दाम में अवैध गांजा खरीदकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अवैध गांजे का व्यापार करने वाले लोगों को मँहगें दामों में बेचा जाता था। गिरफ्तार तस्कर शनिवार को भी कानपुर की एक पार्टी को गांजे की डिलीवरी देने आए थे। लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
842
















